पीएम मोदी के साथ शरद पवार की मुलाकात के बाद बोले नवाब मलिक- BJP और NCP का एक साथ आना असंभव
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, राजनीति विचारों के आधार पर होती है, संघ का राष्ट्रवाद और राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रवाद में जमीन आसमान का अंतर है. नदी के दो छोर कभी नहीं मिल सकते, ये सच्चाई है बीजेपी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का एक साथ आना असंभव है.
मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) पिछले दो दिनों से दिल्ली में हैं. वे इस दौरान बीजेपी नेताओं से मिलने के साथ ही शनिवार को पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात की. शरद पवार के मुलाकात के बाद कयास लगाये जाने लगे कि महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ आने को लेकर मुलाकात की है. लेकिन मीडिया में उड़ रही इन खबरों पर एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने सफाई देते हुए कहा कि नदी के दो छोर कभी नहीं मिल सकते, ये सच्चाई है. ऐसे में बीजेपी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का एक साथ आना असंभव है.
वहीं पीएम मोदी और एनसीपी चीफ शरद पवार की मुलाकात पर नवाब मलिक ने कहा कि पार्टी प्रमुख पवार की मुलाकात पीएम मोदी के साथ ऑपरेटिव बैंक के मुद्दे को लेकर हुई है. मलिक ने कहा, राजनीति विचारों के आधार पर होती है, संघ का राष्ट्रवाद और राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रवाद में जमीन आसमान का अंतर है. ऐसे में बीजेपी के साथ एनसीपी को जाने की खबरों को लेकर लोग अटकलें ना लगाये. यह भी पढ़े: दिल्ली में पीएम मोदी से मिले शरद पवार, करीब एक घंटे तक चली बातचीत क्यों है अहम?
मलिक ने कहा, बीते शुक्रवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी. इस दौरान पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवने भी वहां मौजूद थे. सरकार ने उन्हें सीमा पर स्थिति से अवगत कराया, ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए पूर्व रक्षा मंत्रियों के रूप में उनके अनुभव के बारे में महत्वपूर्ण चर्चा हुई. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से भी शरद पवार की मुलाकात हुई हैं.