NCP First Candidates List: महाराष्ट्र चुनाव के लिए एनसीपी ने जारी की 38 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, बारामती सीट से चुनाव लड़ेंगे अजित पवार
(Photo Credits ANI)

NCP First Candidates List:  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महायुति में बीजेपी के बाद शिंदे गुट की शिवसेना के उम्मीदवारों की सूचि जारी करने के बाद एनसीपी की अजित पवार गुट ने बुधवार को अपने 38 उम्मीदवारों की पहली सूचि जारी कर दी है. जिसमें कुछ चेहरों को छोड़ दे दो ज्यादातर पुराने चेहरों को जगह मिली है. उम्मीदवारों की सूची में एनसीपी प्रमुख अजित पवार (Ajit Pawar) का भी नाम है. अजित पवार बारामती सीट से एक बार फिर से चुनाव लड़ेंगे.

अजित पवार बारामती जहां सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं जबकि छगन भुजबल येवला सीट से ताल ठोकेंगे. वहीं पार्टी नेता दिलीप वलसे पाटील आंबेगाव सीट से चुनाव लड़ेंगे. अजित पवार की एनसीपी ने कागल सीट से हसन मुश्रीफ को टिकट दिया है जबकि परली सीट से धनंजय मुंडे चुनाव लड़ेंगे. यह भी पढ़े: Maharashtra Elections 2024: शिवसेना ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे CM एकनाथ शिंदे

यहां देखें पूरी सूची:

बताना चाहेंगे कि महायुती में बीजेपी इससे पहले अपने 99 उम्मीदवारों की पहली सूचित सोमवार को जारी की. बीजेपी के एक दिन बाद शिंदे गुट की शिवसेना ने मंगलवार को 45 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.

20 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव:

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे. जिन वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.  उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जायेंगे.

महायुति में बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी शामिल:

प्रदेश में महायुति का भाजपा, शिंदे की शिवसेना, और अजित पवार की एनसीपी से गठबंधन हैं. मौजूदा समय में प्रदेश में तीन के साथ मिलकर सरकार चल रही है. प्रदेश की कमान सीएम एकनाथ शिंदे के हाथों मे हैं. वहीं  देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार डीप्टी सीएम हैं.