उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बेटे आदित्य ने सोनिया गांधी को दिया न्योता, बोले-मैं सबकी शुभकामनाएं लेने आया हूं
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुंबई के शिवाजी पार्क में कल यानि गुरूवार को बतौर सीएम पद की शपथ लेंगे. उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस के तमाम मुख्यमंत्रियों को न्योता दिया गया है. इसी बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को शपथ ग्रहण समारोह में न्योता देने के लिए उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे बुधवार रात दिल्ली पहुंचे.
मुंबई. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) मुंबई के शिवाजी पार्क में कल यानि गुरूवार को बतौर सीएम पद की शपथ लेंगे. उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस के तमाम मुख्यमंत्रियों को न्योता दिया गया है. इसी बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को शपथ ग्रहण समारोह में न्योता देने के लिए उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) बुधवार रात दिल्ली पहुंचे. आदित्य ठाकरे ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात कर उनसे शपथ ग्रहण समारोह में आने का आग्रह किया. इसके बाद वे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के घर रवाना हो गए.
सोनिया गांधी ने मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वो सबकी शुभकामनाएं लेने आए हैं. हालांकि सोनिया गांधी शपथ ग्रहण में शामिल होंगी या नहीं इसपर सस्पेंस बरकरार है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और द्रमुक नेता एम के स्टालिन को भी न्योता भेजा गया है. यह भी पढ़े-उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं शामिल होंगे अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के सीएम ने बताया ये कारण
आदित्य ठाकरे ने सोनिया गांधी को दिया शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता-
वही एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन ने बुधवार को साउथ मुंबई के वाईबी चह्वाण सेंटर में 4 घंटे तक बैठक की. इसके बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि कल शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे सीएम के तौर पर शपथ लेंगे और उनके साथ हर पार्टी से एक-दो विधायक मंत्री पद की शपथ लेगा. उन्होंने आगे कहा कि 3 दिसंबर से पहले विश्वासमत हासिल करना जरूरी है और मंत्रिमंडल का बाकी विस्तार इसके बाद होगा.