लोकसभा चुनाव 2019: जानें हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में कब होगी वोटिंग

हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की, जबकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है. चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र से अभिनेत्री से भाजपा की राजनेत्री बनीं किरण खेर सांसद हैं. इनके पति अनुपम खेर फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में पूर्व प्रधानमंत्री व कांग्रेस नेता डॉ. मनमोहन सिंह की भूमिका निभा चुके हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट: ANI )

निर्वाचन आयोग ने रविवार की शाम लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा की, जिसके मुताबिक हरियाणा की 10 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा. आयोग की ओर से मीडिया को बताया गया कि पंजाब में 13 लोकसभा सीटों, हिमाचल प्रदेश की चार सीटों और चंडीगढ़ की एकमात्र सीट के लिए मतदान 19 मई को होगा.

हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की, जबकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है. चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र से अभिनेत्री से भाजपा की राजनेत्री बनीं किरण खेर सांसद हैं. इनके पति अनुपम खेर फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में पूर्व प्रधानमंत्री व कांग्रेस नेता डॉ. मनमोहन सिंह की भूमिका निभा चुके हैं.

बता दें कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को कहा कि इस बार देश में लोकसभा चुनाव के मतदान करनेवालों की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी. उन्होंने कहा कि इस बार लगभग 10 लाख मतदान केंद्र होंगे, जो 2014 के आम चुनाव में रहे नौ लाख से अधिक है.

Share Now

\