लोकसभा चुनाव 2019: जम्मू-कश्मीर में पहले 4 घंटों में 25 फीसदी मतदान, बारामूला में पथराव
लोकसभा के पहले चरण के चुनाव में जम्मू एवं कश्मीर के दो लोकसभा क्षेत्रों जम्मू और बारामूला में गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे तक लगभग 25 फीसदी मतदान हुआ....
जम्मू/श्रीनगर: लोकसभा के पहले चरण के चुनाव में जम्मू एवं कश्मीर के दो लोकसभा क्षेत्रों जम्मू और बारामूला में गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे तक लगभग 25 फीसदी मतदान हुआ. इस बीच पत्थरबाजी की भी घटना हुई जिसमें एक महिला घायल हो गई. एक अधिकारी ने कहा, "दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मिलाकर 24.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया."
जम्मू, सांबा, राजौरी और पुंछ के विधानसभा क्षेत्रों में क्रमश: 30.57, 35.91, 30.80 और 32.82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा के मतदान क्षेत्रों में क्रमश: 11.40, 19 और 12.63 प्रतिशत मतदान हुआ.
सके अलावा, 19.36 फीसदी प्रवासी मतदाताओं ने भी सुबह 11 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कश्मीर घाटी के बारामूला निर्वाचन क्षेत्र में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के बीच मतदान हो रहा है. बारामूला जिले के पल्हालन इलाके में एक महिला उस समय घायल हो गई जब कुछ युवाओं ने मतदान प्रक्रिया को बाधित करने के लिए पथराव किया.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "घायल महिला को इलाज के लिए श्रीनगर भेज दिया गया है." जम्मू और बारामूला में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. जहां जम्मू लोकसभा सीट के ग्रामीण और सीमावर्ती क्षेत्रों में उत्साही मतदाताओं की कतारें देखी गईं, वहीं बारामूला में मतदान अपेक्षाकृत कम हुआ.
बारामूला निर्वाचन क्षेत्र के गुरेज, कर्नाह और उरी के सीमावर्ती क्षेत्रों से अच्छी संख्या में मतदाताओं के मतदान करने की खबर है. बारामूला निर्वाचन क्षेत्र में सोनावरी, शादीपोरा और कुछ अन्य स्थानों पर मतदाताओं की छोटी कतारें देखी गईं. मतदान शाम छह बजे खत्म होगा और मतगणना 23 मई को होगी.