Lok Sabha Election Results 2019: छिंदवाड़ा में सीएम कमलनाथ और नकुलनाथ आगे

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आ रही है. संसदीय क्षेत्र से जहां नकुलनाथ (Nakul Nath) आगे चल रहे हैं, वहीं विधानसभा उप-चुनाव में मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) बढ़त बनाए हुए हैं.

सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ (Photo Credit- Instagram)

Lok Sabha Election Results 2019:  मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आ रही है. संसदीय क्षेत्र से जहां नकुलनाथ (Nakul Nath) आगे चल रहे हैं, वहीं विधानसभा उप-चुनाव में मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) बढ़त बनाए हुए हैं. राज्य के 29 ससंदीय क्षेत्रों में सुबह आठ बजे डाक मतपत्रों से मतगणना का दौर शुरू हुआ है.

शुरुआती जो रुझान आ रहे हैं, उसके अनुसार कांग्रेस के सभी दिग्गज दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh), ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, मीनाक्षी नटराजन आदि पीछे चल रहे हैं. एक अच्छी खबर सिर्फ छिंदवाड़ा से कांग्रेस के लिए आ रही है.

यह भी पढ़ें: नवादा लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: बिहार के इस क्षेत्र से चंदन कुमार चल रहे आगे, विभा देवी से है टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ दूसरा चक्र पूरा होने पर भाजपा उम्मीदवार नाथन शाह (Nathan Shah) से 5000 हजार वोटों की बढ़त बनाए हुए थे, वहीं विधानसभा के उपचुनाव में मुख्यमंत्री कमलनाथ भाजपा उम्मीदवार विवेक साहू से 8000 वोटों से आगे चल रहे थे.

Share Now

\