Lok Sabha Election Result 2019: राज बब्बर ने ली कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी, पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा इस्तीफा
राज बब्बर (Photo Credit: ANI)

Lok Sabha Election Result 2019:  लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने लेते हुए अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भेज दिया है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (Congress) महज एक सीट जीत सकी है. फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर (Raj Babbar) को हार का सामना करना पड़ा. भाजपा के उम्मीदवार राजकुमार चाहर ने राज बब्बर को तीन लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव हरा दिया.

पार्टी ने पहले उनको मुरादाबाद से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. इसके बाद फतेहपुर सीकरी से मैदान में उतरे. भाजपा ने फतेहपुर सीकरी से मौजूदा सांसद चौधरी बाबूलाल का टिकट काटकर राजकुमार चाहर को प्रत्याशी बनाया था. जिसका बाबूलाल ने विरोध किया. तब माना जा रहा था कि भाजपा का नुकसान हो सकता है, लेकिन चौंकाने वाले नतीजे आए.

यह भी पढ़ें: BSP प्रत्याशी गुड्डू पंडित के बिगड़े बोल, कहा- कांग्रेस नेता राज बब्बर को जूतों से मारूंगा, वायरल हुआ आपत्तिजनक वीडियो

राज बब्बर ने ट्वीट कर कहा, "जनता का विश्वास हासिल करने के लिए विजेताओं को बधाई. यूपी कांग्रेस के लिए परिणाम निराशाजनक हैं. अपनी जिम्मेदारी को सफल तरीके से नहीं निभा पाने के लिए खुद को दोषी पाता हूं. नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखूंगा."

गौरतलब है कि सिनेमा जगत से राजनीति में आए राज बब्बर 1989 में वीपी सिंह के नेतृत्व वाले जनता दल से जुड़े. बाद में वह जनता दल छोड़कर समाजवादी पार्टी में चले गए. 2006 में उन्हें समाजवादी पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया. इसके बाद 2008 में वह कांग्रेस पार्टी का हिस्सा बन गए.