Lok Sabha Election 2024: 'ताश के पत्तों की तरह बिखर रहा इंडिया गठबंधन', HAM चीफ जीतन राम मांझी ने विपक्ष पर कसा तंज- VIDEO
Jitan ram manjhi | Photo- ANI

Lok Sabha Election 2024: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को NDA ने गया से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. इस पर जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह राजनीति के 44 वर्ष गुजर चुके हैं. अब उनके पास बस कुछ साल बचे हैं. उस शक्ति को वह जनता की सेवा में लगाना चाहते हैं. इसके लिए आज वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे. मांझी ने आगे कहा कि मैं जब मोदी जी के गठबंधन के साथ रहा तब भी और जब उनके गठबंधन के साथ नहीं रहा तब भी, प्रधानमंत्री ने मुझे कई मौके पर प्रतिष्ठा दी है. I.N.D.I.A गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर रहा है.

'ताश के पत्तों की तरह बिखर रहा इंडिया गठबंधन'