सीरिया सीमा के पास जॉर्डन में अमेरिकी सैनिकों पर ड्रोन से ताड़तोड़ हमला किया गया है, जिसमें 3 जवानों की मौत हो गई है. वहीं 25 अन्य घायल हुए हैं. रात भर हुए इस हमले पर राष्ट्रपति बाइडेन का बयान सामने आया है. उन्होंने आतंकियों के चेतवनी दी है.
जॉर्डन में ड्रोन हमला, अमेरिका के तीन सैनिकों की मौत: Live Breaking News Headlines & Updates, January 28, 2024
बिहार में जारी सियासी संकट के बीच आज का दिन 'सुपर संडे' साबित हो सकता है. क्योंकि तेजस्वी यादव से नाराज सीएम नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. जो तेजस्वी यादव के साथ ही आरजेडी के लिए बिहार में बड़ा झटका हो सकता है. क्योंकि नीतीश कुमार आज सुबह राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है.
Live Breaking News Headlines & Updates, January 28, 2024: बिहार में जारी सियासी संकट के बीच आज का दिन 'सुपर संडे' साबित हो सकता है. क्योंकि तेजस्वी यादव से नाराज सीएम नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. जो तेजस्वी यादव के साथ ही आरजेडी के लिए बिहार में बड़ा झटका हो सकता है. क्योंकि नीतीश कुमार आज सुबह राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार राज्य पाल को को अपना इस्तीफा देने के बाद बीजेपी की मदद से नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर सकते हैं. दावा पेश करने के बाद कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार शाम तक राज भवन में मुख्य्मंत्रिके रूप में शपथ ले सकते हैं.
वहीं बिहार में बढ़ती राजनीतिक अनिश्चितता के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का अपना दो दिवसीय दौरा रद्द कर दिया. अमित शाह को दो दिनों के व्यस्त कार्यक्रम के साथ रविवार को कोलकाता पहुंचना था। जिले के चार लोकसभा क्षेत्रों में संगठनात्मक मामलों पर चर्चा करने के लिए उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में उनकी एक संगठनात्मक बैठक होने वाली थी. यह भी पढ़े: BREAKING: कल नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं जेपी नड्डा, पटना में बीजेपी की बैठक जारी
बिहार में जारी सियासी संकट के बीच ही आज यानी 28 जनवरी को सुबह 10 बजे जदयू विधायक दल की बैठक है. उसके बाद सीएम हाउस में ही एनडीए विधायक दल की बैठक होगी