झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: खूंटी-तोरपा में जीती बीजेपी; यहां देखें जेजेएम, कांग्रेस, जेवीएम, AJSU के जीते विधायकों की पूरी लिस्ट
झारखंड विधानसभा चुनाव की 81 सीटों के लिए वोटों की गिनती चल रही है. सभी सीटों के लिए ईवीएम में बंद वोटों की गिनती 24 जिला मुख्यालयों पर की जा रही है. मतगणना का अधिकतम दौर चतरा में 28 राउंड और सबसे कम दो राउंड चंदनकियारी और तोरपा सीटों पर होगा.
Jharkhand Assembly Election Results 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव की 81 सीटों के लिए वोटों की गिनती चल रही है. सभी सीटों के लिए ईवीएम में बंद वोटों की गिनती 24 जिला मुख्यालयों पर की जा रही है. मतगणना का अधिकतम दौर चतरा में 28 राउंड और सबसे कम दो राउंड चंदनकियारी और तोरपा सीटों पर होगा. जबकि पहला परिणाम सोमवार दोपहर 1 बजे आने की उम्मीद है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला होता दिख रहा है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पांच चरणों में मतदान 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक हुआ था. किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए 41 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी. हालांकि शुक्रवार को आये अधिकतर एग्जिट पोल के नतीजों में किसी भी पार्टी को बहुमत का आंकड़ा नहीं मिलने की बात कही गई है. झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: खंडित जनादेश मिलने पर ये दिग्गज नेता बन सकते हैं किंगमेकर
Jharkhand Assembly Elections Winner List 2019:
आज सभी की नजरे जमशेदपुर पूर्वी सीट पर टिकी है. जहां मुख्यमंत्री रघुवर दास वर्ष 1995 से जीतते आ रहे हैं. उनके सामने पूर्व-कैबिनेट सहयोगी सरयू राय मैदान में हैं. बीजेपी द्वारा टिकट काटे जाने के बाद राय ने बगावती रुख अख्तियार किया. इसके अलावा सूबे की दुमका और बरेट, जहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने समाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी हैं.
झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों के लिए पांच चरण में मतदान कराए गए. पहले चरण के लिए 30 नवंबर, दूसरे चरण के लिए सात दिसंबर, तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर और पांचवें चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान हुए थे. झारखंड में पहले चरण में 13, दूसरे चरण में 20, तीसरे चरण में 17, चौथे चरण में 15 और पांचवें चरण में 16 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कराए गए. इस बार झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से नौ सीटें अनुसूचित जाति और 28 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थीं.
साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी और एजेएसयू गठबंधन को 42 सीटों पर जीत मिली थी. जेएमएम को 19, कांग्रेस को छह, जेवीएम को आठ सीटें मिली थीं. अन्य दलों और निर्दलीयों के खाते में कुल छह सीटें आई थी. हालांकि इस बार एजेएसयू नेता सुरेश महतो ने अपने पुराने साथी को छोड़कर अकेले दम चुनाव लड़ रहे है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) गठबंधन को 40.8 फीसदी वोट मिला मिले थे जबकि बीजेपी और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेएसयू) गठबंधन को 35 फीसदी मत हासिल हुए थे.