जम्मू-कश्मीर: खुफिया एजेंसियों ने घाटी में जारी किया अलर्ट, 5 से 9 अप्रैल के बीच जैश के आतंकी कर सकते हैं बड़ा अटैक
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तान लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान जम्मू-कश्मीर में शांति व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश रच रहा है. पाकिस्तान चुनावों के दौरान राज्य में बड़े आतंकी हमले की प्लानिंग कर रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर तीन टीम तैयार की हैं.
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पर पिछले लंबे से आतंक का खतरा मंडरा रहा है. इसी बीच घाटी में आतंकी हमले की साजिश का खुलासा हुआ है. खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षाबलों को आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के मुताबिक 5 से 9 अप्रैल के बीच कश्मीर घाटी में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के आतंकी हमला कर सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस हमले के लिए पाकिस्तान आतंकियों की मदद कर रहा है.
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तान लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान जम्मू-कश्मीर में शांति व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश रच रहा है. पाकिस्तान चुनावों के दौरान राज्य में बड़े आतंकी हमले की प्लानिंग कर रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर तीन टीम तैयार की हैं. आतंकियों की ये टीम चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ और उम्मीदवारों को अपना निशाना बना सकती हैं.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: कांकेर में बाद धमतरी में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, एक जवान शहीद
बता दें कि पिछले दिनों सुरक्षा एजेंसियों ने जैश के आतंकियों को पकड़ा था. आतंकियों से पूछताछ के आधार पर ही ये अलर्ट जारी किया गया. सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट में कहा कि देश के नामी और बड़े नेता, रेलवे लाइन, तेल के डिपो, दक्षिणपंथी नेता और एक्टिविस्ट आतंकियों के निशाने पर हैं. गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले से पहले भी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अलर्ट जारी किया गया था. 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भी सुरक्षा एजेंसियां ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया था.