अमेरिका में जो बाइडेन के खिलाफ महाभियोग की जांच शुरू

अमेरिकी संसद के हाउस ऑफ रिप्रेंजेटेटिव्स में राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ महाभियोग संबंधी जांच शुरू हो गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

अमेरिकी संसद के हाउस ऑफ रिप्रेंजेटेटिव्स में राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ महाभियोग संबंधी जांच शुरू हो गई है. यह जांच, विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी ने शुरू की है.अमेरिकी संसद के निचले सदन, हाउस ऑफ रिप्रेंजेटेटिव्स में गुरुवार को राष्ट्रपति बाइडेन के विरुद्ध महाभियोग जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई. इसके तहत सदन की ओवरसाइट कमेटी ने महाभियोग मामले में अब तक जुटाए गए सबूतों की समीक्षा शुरू कर दी. महाभियोग की आधिकारिक प्रक्रिया का यह शुरुआती चरण है.

जांच पर फोकस

जांच में राष्ट्रपति के बेटे हंटर बाइडेन के विदेशी कारोबारी सौदों पर फोकस है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या जो बाइडेन को अपने बेटे के इन सौदों से फायदा मिला. इसके साथ साथ कुछ और मसलों की भी जांच होगी.

हाउस ओवरसाइट कमेटी के चेयरपर्सन जेम्स कॉमर के मुताबिक, "भ्रष्टचार की ऐसी संस्कृति को लेकर अमेरिका के लोग जवाबदेही चाहते हैं." रिपब्लिकन नेता कॉमर का आरोप है कि जो बाइडेन ने अपने परिवार के सदस्यों के कारोबारी सौदों को लेकर झूठ बोला और उन्हें अपनी आधिकारिक जिम्मेदारियों से अलग नहीं रखा.

अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय, द व्हाइट हाउस ने किसी भी धांधली से इनकार किया है. राष्ट्रपति कार्यालय ने जांच को राजनीति से प्रेरित बताया है.

डेमोक्रैटिक पार्टी का कहना है कि बाइडेन के खिलाफ पद पर रहते हुए कोई भुगतान लेने या किसी तरह का गलत व्यवहार करने के कोई सबूत नहीं हैं. यह आरोप 2009 से 2017 के बीच के कार्यकाल को लेकर लगाए जा रहे हैं. उस वक्त बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति और जो बाइडेन उप राष्ट्रपति थे.

दूसरी तरफ शट डाउन संकट

ओवरसाइट एंड अकाउंटिबिलिटी कमेटी के वरिष्ठ डेमोक्रैट नेता जेमी रैस्किन कहते हैं, "अगर रिपब्लिकंस के पास एक स्मोकिंग गन या टपकती पिचकारी भी होती, तो वे आज उसे पेश करते. लेकिन उनके पास कुछ नहीं है." रिपब्लिकन पार्टी ने जोनाथन टर्ले को गवाही के लिए बुलाया. टर्ले, वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में कानून के प्रोफेसर हैं. टर्ले के मुताबिक सदन ने भले ही मामूली अंतर से जांच को मंजूरी दे दी हो, लेकिन, "मुझे यह भरोसा नहीं है कि मौजूदा सबूत, महाभियोग की अनुच्छेद का समर्थन करते हैं."

महाभियोग शुरू करने से पहले होने वाली जांच पर जब सुनवाई चल रही थी, तभी डेमोक्रैट नेता घड़ी दिखाकर शटडाउन के खतरे के प्रति आगाह कर रहे थे. रैस्किन ने कहा, "हम संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार के शट डाउन से 62 घंटे दूर हैं और रिपब्लिकंस महाभियोग का अभियान छेड़े हुए हैं."

पिता के लिए मुश्किल बना बेटे का अतीत

रिपब्लिकन पार्टी का कहना है कि राष्ट्रपति के बेटे हंटर बाइडेन को बचाने के लिए न्याय विभाग ने दखल दिया. न्याय विभाग की पूर्व अधिकारी आइलीन ओकॉर्नर हंटर बाइडेन केस में गवाह भी हैं. वह कहती हैं कि हंटर बाइडेन के खिलाफ आपराधिक जांच में न्याय विभाग ने नर्म रुख अपनाया.

हंटर बाइडेन पर ड्रग्स की लत के बावजूद गैरकानूनी तरीके से बंदूक खरीदने के आरोप हैं. हंटर बाइडेन की कानूनी टीम ने मामले को मुकदमे के बिना सुलझाने की कोशिश भी लेकिन जज ने उसे खारिज कर दिया.

बाइडेन के बेटे पर जल्द मुकदमा चलाने की तैयारी

जो बाइडेन, दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए चुनाव अभियान में जुटे हैं. माना जा रहा है कि इस बार भी उनका मुकाबला रिपब्लिकन नेता डॉनल्ड ट्रंप से हो सकता है. अपने राष्ट्रपति कार्यकाल में दो बार महाभियोग झेल चुके डॉनल्ड ट्रंप फिलहाल कई कानूनी मुकदमों में फंसे हैं. इन कानूनी मुकदमों को राजनीति से प्रेरित बताने वाले ट्रंप, बाइडेन पर अपने बेटे को बचाने का आरोप लगाते हैं.

ओएसजे/एनआर (रॉयटर्स, एपी)

Share Now

\