चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly election) का घोषणापत्र जारी होने के बाद अब भाजपा पूरी तरह आक्रामक होकर चुनाव प्रचार में उतरने जा रही है. सूबे में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) खुद कमान संभालेंगे. प्रधानमंत्री मोदी, सोमवार को ऐतिहासिक बल्लभगढ़ से 16 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के पक्ष में बड़ी जनसभा कर वोट की अपील करेंगे.
उनकी फरीदाबाद के सेक्टर 61 स्थित ग्राउंड पर दोपहर दो बजे से रैली शुरू होगी. यह रैली फरीदाबाद सहित पलवल, गुरुग्राम व मेवात जिलों के तहत आने वाली 16 विधानसभा सीटों के लिए आयोजित है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी सोमवार को पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: भविष्य में इन युवा नेताओं का सूबे की सियासत में होगा दबदबा
वह सोमवार को कुल तीन जनसभाएं करेंगे. दोपहर डेढ़ बजे फतेहाबाद में शहीद मदन लाल ढींगरा टाउन पार्क के सामने, टोहाना में पहली रैली करेंगे. इसके बाद तीन बजे सिरसा के मल्लेकां गांव, ऐलनाबाद में दूसरी और आखिरी सभा हिसार के नारनौंद, अनाज मंडी में चार बजकर 40 मिनट पर करेंगे. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की एक ही दिन में चुनावी रैलियों को लेकर भाजपा उत्साहित है. इसी के साथ चुनाव में सियासी पारा और चढ़ेगा.