Gujarat Civic Polls 2021: मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर तंज, कहा-हमारी पार्टी आएगी तो जनता का पैसा फाइव स्टार होटल में नहीं होगा बर्बाद
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली, 14 फरवरी 2021. गुजरात में नगर निगमों (Gujarat Civic Polls 2021) के चुनाव के मद्देनजर बीजेपी, कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी (AAP) अपनी तरफ से हर मुमकिन कोशिश वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही है. साथ ही सियासी बयानबाजी भी जारी है. आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा को आड़े हाथ ले रही है. इसी बीच मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तंज कसा है. आप नेता सिसोदिया ने कहा कि हमारी पार्टी आएगी तो जनता का पैसा फाइव स्टार होटल में नहीं बर्बाद होगा.

गुजरात में पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि फाइव स्टार होटल में बैठना पाप नहीं है. जनता के टैक्स के पैसे से फाइव स्टार होटल में नेताओं का बैठकर ऐश करना और पत्नी और बच्चों पर खर्च करना पाप है. यहां हमारी पार्टी आएगी तो जनता का पैसा फाइव स्टार होटल में बर्बाद नहीं होगा. यह भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया बोले-दिल्ली की तरह यहां भी बनाएंगे अच्छे स्कूल व अस्पताल, हमारी नीतियों से लोग नहीं होंगे पलायन को मजबूर

ANI का ट्वीट-

वहीं इससे पहले मनीष सिसोदिया ने सूरत में रोड शो किया. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा है. सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी को जीत में मदद करने के लिए कांग्रेस चुनाव लडती है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि गुजरात के आगामी स्थानीय नगर निकाय चुनाव में मुख्य मुकाबला आप बनाम बीजेपी के बीच होने जा रहा है.