CAA पर मचे बवाल के बीच जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सरकार करेगी मंथन, नीति आयोग इस मामले पर करेगी बैठक

देश भर में नागरिकता संशोधन कानून पर मचे बवाल के बीच सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने पर विचार शुरू कर दिया है. इस सिलसिले में नीति आयोग शुक्रवार को जनसंख्या नियंत्रण पर एक महत्वपूर्ण बैठक कर रहा है. बैठक में जनसंख्या नियंत्रण का मसौदा तैयार किया जाएगा.

CAA पर मचे बवाल के बीच जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सरकार करेगी मंथन, नीति आयोग इस मामले पर करेगी बैठक
प्रदर्शन (Photo Credits: IANS)

देश भर में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) पर मचे बवाल के बीच सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने पर विचार शुरू कर दिया है. इस सिलसिले में नीति आयोग शुक्रवार को जनसंख्या नियंत्रण पर एक महत्वपूर्ण बैठक कर रहा है. बैठक में जनसंख्या नियंत्रण का मसौदा तैयार किया जाएगा. माना जा रहा है कि आज हो रही इस बैठक में परिवार नियोजन को और प्रभावी बनाने के तौर-तरीकों पर भी विचार हो सकता है.

हालांकि आयोग ने कहा है कि गर्भ निरोधक के विकल्प को बढ़ावा देने और इस बाबत सूचनाओं को महिलाओं तक पहुंचाने पर विचार-विमर्श होगा. लेकिन आज की बैठक में जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन को और भी सशक्त बनाए जाने पर चर्चा होगी.

यह भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन कानून पर 30 दिसंबर को BJP की बैठक, पार्टी के सभी महासचिव होंगे उपस्थित

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार के मुताबिक, यह सिर्फ एक सुझाव देने के लिए बैठक बुलाई गई है. आयोग के मुताबिक भारत में जन्मदर तो कम हो रही है, लेकिन जनसंख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल अपने लालकिला से दिए भाषण में जनसंख्या नियंत्रण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत की जनसंख्या तकरीबन 1.37 अरब है, जो विश्व में दूसरे स्थान पर है. जाहिर है कि जनसंख्या नियंत्रण पर नीति बनाना मोदी सरकार की प्राथमिकता में है. आज की बैठक में सिर्फ इस मुद्दे पर विचार होगा और निष्कर्ष की जानकारी सरकार को दी जाएगी.

Share Now

संबंधित खबरें

राहुल गांधी की नागरिकता पर अपना रुख स्पष्ट करे केंद्र सरकार! सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका पर बोला दिल्ली HC

Section 6A of the Citizenship Act: 'नागरिकता अधिनियम की धारा 6A रहेगी बरकरार', सिटीजनशिप एक्ट 1955 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

Jhabar Singh Kharra On Population Control Law: जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर राजस्थान सरकार में मंत्री झाबर सिंह का बड़ा बयान, दो या उससे अधिक बच्चे होने पर नहीं मिलेंगी सरकारी सुविधाएं

CAA Row: 'इन पाकिस्तानियों की इतनी हिम्मत, इन्हें जेल में होना चाहिए...' हिंदू शरणार्थियों पर भड़के केजरीवाल

\