गोवा मंत्रिमंडल का विस्तार आज, कांग्रेस से BJP में शामिल 10 विधायकों में 3 को बनाया जा सकता है मंत्री
गोवा में इसी हफ्ते कांग्रेस के 15 विधायकों में दस असंतुष्ट दस विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए थे. बीजेपी में शामिल होने के बाद गोवा मंत्रिमंडल का आज विस्तार होने जा रहा है. मंत्रिमंडल के इस विस्तार को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस से बीजेपी में आये दस विधायकों में तीन को मंत्रीमडंल में जगह मिल सकती है.
पणजी: गोवा में इसी हफ्ते कांग्रेस के 15 विधायकों में दस असंतुष्ट दस विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए थे. बीजेपी में शामिल होने के बाद गोवा मंत्रिमंडल का आज विस्तार होने जा रहा है. मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर राजभवन में दोपहर तीन बजे शपथग्रहण समारोह रखा गया है. गोवा मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस से बीजेपी में आये दस विधायकों में तीन को मंत्रीमडंल में जगह मिल सकती है. हालांकि कांग्रेस के दस विधायकों में किन तीन विधायकों को मंत्रीमंडल में शामिल किया जाएगा इसके बार में अभी कुछ मालूम नहीं पड़ पाया है. वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस के तीन मंत्रियों के साथ ही विधानसभा उपाध्यक्ष माइकल लोबो को भी मंत्री मंडल में शामिल किया जा सकता है.
वहीं खबर है कि सीएम प्रमोद सावंत ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन और एक निर्दलीय का मंत्री पद से इस्तीफा मांगा है. लेकिन इन चारों ने भी अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है. सीएम प्रमोद सावंत की तरफ से कहा गया है कि मैंने गोवा फॉरवर्ड पार्टी के मंत्री विजय सरदेसाई, जयेश सलगांवकर और विनोद पालेकर और एक निर्दलीय विधायक को अपने पदों से इस्तीफा देने को कहा है. कैबिनेट का विस्तार करते हुए अपने मंत्रिमंडल में चार नए मंत्री को जोड़ने जा रहा हूं. यह भी पढ़े: गोवा में कांग्रेस विधायकों में सेंध लगाने के बाद दिल्ली पहुंचे CM प्रमोद सावंत, कहा- हमने उनके विधायकों को नहीं तोड़ा, उनके 10 विधायक हमारे पास आए
बता दें कि कांग्रेस से बीजेपी में दस विधायकों को शामिल होने के बाद बीजेपी के जो अब तक 17 विधायक थे. उनकी संख्या बढकर 27 हो गई है. इसलिए उन्हें अब अब गोवा फॉरवर्ड और निर्दलीय विधायक की जरूरत नहीं है. ऐसे में वे गोवा गोवा फॉरवर्ड के विधयाकों को मंत्रिपद से हटाकर सीएम प्रमोद सावंत कांग्रेस के विधायकों को मंत्रीमंडल का विस्तार कर मंत्री बनाना चाहते है. ज्ञात हो कि 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में अब बीजेपी के 27, कांग्रेस के 5, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के 3, मगो पार्टी का 1, निर्दलीय 3 और एनसीपी का 1 विधायक है.