फर्रुखाबाद लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद

देश में पहले और दूसरे चरण का चुनाव सम्पन्न हो चुका है. अब तीसरे, चौथे, पांचवे, छठवें और सातवें चरण के लिए चुनाव क्रमशः 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 06 मई, 12 मई और 19 मई को किया जाएगा.

फर्रुखाबाद लोकसभा सीट (Photo Credits: File Photo)

Farrukhabad Lok Sabha Election Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 जो रविवार 19 मई को संपन्न हुए उनके शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद लोकसभा सीट का भी रुझान आ रहा हैं. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) वहीं महागठबंधन के तहत बसपा ने मनोज अग्रवाल मैदान में हैं. लोकसभा चुनावों के लिहाज से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट हैं. प्रदेश में सातों चरणों में मतदान किए गए थे. रविवार को आये ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में एसपी-बीएसपी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन को बीजेपी से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.

फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने इस बार फिर पिछली बार के विजेता मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) को मैदान में उतारा है. वहीं बसपा ने मनोज अग्रवाल (Manoj Agarwal) को टिकट दिया है. कांग्रेस के लिए सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) एक बार फिर इस संसदीय सीट से ताल ठोकेंगे.

2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) ने सपा के रामेश्वर सिंह यादव (Rameshwar Singh Yadav) को 150,502 (15.50%) मतों से पराजित किया था. बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी नेता मुकेश राजपूत को 406,195 (41.84%) मत प्राप्त हुए थे, वहीं सपा नेता रामेश्वर सिंह यादव को 255,693 (26.34%), बसपा नेता जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) को 114,521 (11.80%) और कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) को 95,543 (9.84%) मत प्राप्त किए थे.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2019: असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद लोकसभा सीट से नामांकन-पत्र किया दाखिल

फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर 2011 के जनगणना के मुताबिक, कुल जनसंख्या 2370591 है. इसमें 80.25 फीसदी ग्रामीण औैर 19.75 फीसदी शहरी आबादी है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के मुताबिक इस लोकसभा सीट पर पांचों विधानसभा सीटों पर कुल 1676677 मतदाता और 1796 मतदान केंद्र हैं. अनुसूचित जाति की आबादी इस सीट पर 16.11 फीसदी है जबकि अनुसूचित जनजाति की आबादी 0.01 फीसदी है. इसके अलावा फर्रुखाबाद संसदीय सीट पर राजपूत और ओबीसी समुदाय में लोध और यादव मतदाताओं के साथ-साथ ब्राह्मण मतदाता काफी निर्णायक भूमिका में हैं. जबकि 14 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं.

 

Share Now

\