2024 में चुनावों का महाकुंभ! दुनिया के 78 देशों में होगा 2 अरब मतदाता देंगे जनादेश, 2048 में फिर बनेगा ऐसा संयोग
024 का साल लोकतंत्र के महाकुंभ का साल होगा. दुनिया के 78 देशों में इस साल जनता अपने नेताओं का चुनाव करेगी. लगभग 2 अरब मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचकर आगामी सरकार का भविष्य तय करेंगे.
Upcoming Elections in World: 2024 का साल लोकतंत्र के महाकुंभ का साल होगा. दुनिया के 78 देशों में इस साल जनता अपने नेताओं का चुनाव करेगी. लगभग 2 अरब मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचकर आगामी सरकार का भविष्य तय करेंगे.
दुनिया के 78 देशों में 2024 में 83 चुनाव होंगे. ये नेशनल लेवल के या विधायी चुनाव होंगे. थिंक टैंक अटलांटिक काउंसिल के मुताबिक 2024 के बाद अगले 24 साल तक दुनियाभर में इतने ज्यादा चुनाव नहीं होंगे. साल 2048 में फिर से ऐसा संयोग बन सकता है कि फिर से इतने सारे देशों में चुनाव एक साल के भीतर देखने को मिलें. ये भी पढ़ें- बस 4 दिन बाकी, आ रहा है नया साल! 2024 में भारत समेत दुनिया की इन बड़ी घटनाओं पर रहेगी नजर
आइए, नज़र डालें कुछ ऐसे प्रमुख देशों पर, जहां 2024 में चुनाव होने वाले हैं:
भारत: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में 2024 में लोकसभा चुनाव होंगे. भाजपा सरकार अपने कार्यकाल का आकलन मतदाताओं के सामने पेश करेगी. विपक्षी दल एकजुट होकर उसे चुनौती देने की तैयारी में हैं.
अमेरिका: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के साथ-साथ कांग्रेस के सभी सदस्यों का भी चुनाव होगा. डोनाल्ड ट्रम्प के फिर से मैदान में उतरने की संभावना के चलते यह चुनाव काफी रोचक और चर्चित होने वाला है.
रूस: कुछ देशों में चुनाव महज औपचारिकता होंगे, जहां बदलाव की उम्मीद बहुत कम है. इसमें सबसे मुख्य नाम रूस का है. रूस में फिर से व्लादिमीर पुतिन की वापसी तय मानी जा रही है.
ब्रिटेन: यूके में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नेतृत्व में कंजर्वेटिव पार्टी को सत्ता बचाने की चुनौती होगी. आर्थिक मुद्दे और ब्रेक्जिट के बाद के हालात इस चुनाव में प्रमुख भूमिका निभाएंगे.
बांग्लादेश: 2024 के पहले महीने जनवरी की 7 तारीख को बांग्लादेश में आम चुनावों के साथ ये बड़ा चुनावी साल शुरू होगा. जहां मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना फिर से सत्ता में आने के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं.
दक्षिण अफ्रीका: अफ्रीका के इस प्रमुख देश में सिरिल रामाफोसा राष्ट्रपति पद के लिए दोबारा चुनौती पेश करेंगे. बेरोज़गारी और असमानता जैसे मुद्दों पर उनकी सरकार की परख होगी.
पाकिस्तान और इंडोनेशिया: इस साल दुनिया के दो बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश- पाकिस्तान और इंडोनेशिया में चुनाव होंगे. पाकिस्तान में पीपीपी, पीएमएलएन और पीटीआई के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. वहीं इंडोनेशिया में मौजूदा सरकार की वापसी की संभावना हैं.
दक्षिण अफ्रीका: साल 2024 के मई में दक्षिण अफ्रीका में चुनाव होंगे, दक्षिण अफ्रीका के इस महाद्वीप में अल्जीरिया, बोत्सवाना, चाड, कोमोरोस, घाना, मॉरिटानिया, मॉरीशस मोजाम्बिक, नामीबिया, रवांडा, सेनेगल, सोमालीलैंड, दक्षिण सूडान, ट्यूनीशिया और टोगो में भी चुनाव होने हैं.
ब्राजील और तुर्की में इस साल आम चुनाव नहीं होंगे लेकिन स्थानीय चुनाव होंगे, जिनमें पूरा देश भाग लेगा. यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देश ब्लॉक की अगली संसद का चुनाव करेंगे.
यूरोप में 2024 में 10 से ज्यादा संसदीय और राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं, जिन देशों में चुनाव होने हैं, उनमें- फिनलैंड, बेलारूस, पुर्तगाल, यूक्रेन, स्लोवाकिया, लिथुआनिया, आइसलैंड, बेल्जियम, यूरोपीय संसद, क्रोएशिया, ऑस्ट्रिया, जॉर्जिया, मोल्दोवा और रोमानिया शामिल हैं.
2024 में होने वाले चुनावों का नतीजा सिर्फ राष्ट्रीय नेताओं का ही भविष्य तय नहीं करेगा, बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था, जलवायु परिवर्तन, और शांति-युद्ध जैसे मुद्दों पर भी बड़ा प्रभाव डालेगा. इसलिए, 2024 का साल चुनावी महाकुंभ के साथ-साथ वैश्विक राजनीति में बदलाव का भी साल साबित हो सकता है.