Assembly Elections 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को होंगे विधानसभा चुनाव, 24 को आएंगे नतीजे
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं, जबकि हरियाणा में 90 सीटें हैं. दोनों ही राज्यों में बीजेपी सत्ता पर काबिज है. हालांकि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की गठबंधन वाली सरकार है.
नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग (Assembly Elections 2019) ने बुधवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) और हरियाणा (Haryana) राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2019) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि दोनों राज्यों में चुनाव परिणामों की घोषणा 24 अक्टूबर को होगी. निर्वाचन आयोग के बयान के मुताबिक, दोनों राज्यों में वैधानिक अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं, जबकि हरियाणा में 90 सीटें हैं. दोनों ही राज्यों में बीजेपी सत्ता पर काबिज है. हालांकि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की गठबंधन वाली सरकार है.
इस बार भी महाराष्ट्र और हरियाणा में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होने के पूरे असार है. एक दूसरे के राजनीतिक विरोधी बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में आमने-सामने होंगे. जबकि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) हरियाणा विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर देने के लिए पहले से ही तैयारियों में जुटा है.
महाराष्ट्र और हरियाणा में झारखंड के साथ अक्टूबर 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. इन तीनों राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल बस कुछ ही दिनों का बचा है. इसके पहले नई विधानसभा का गठन होना अनिवार्य है. ऐसे में झारखंड में भी विधानसभा चुनाव साल के आखिरी महीने में होना तय माना जा रहा हैं.
चुनाव आयोग ने साल 2014 में महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान तारीखों का ऐलान 20 सितंबर को किया था. दोनों राज्यों में मतदान 15 अक्टूबर को एक ही चरण में संपन्न हुए. जबकि परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए गए थे. लोकसभा चुनाव और अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद यह पहला बड़ा चुनाव है.