ED Raid in Ranchi Updates: झारखंड कैश कांड में ईडी का बड़ा एक्शन, मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और जहांगीर आलम गिरफ्तार, दूसरे दिन भी रेड जारी- Video
Photo- ANI

ED Raid in Ranchi Updates: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और संजीव लाल के घरेलू सहायक जहांगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई छापेमारी के दौरान उनके पास से बरामद की गई 35.23 करोड़ रुपए की नकदी के आधार पर की है. दरअसल,  प्रवर्तन निदेशालय ने वीरेंद्र राम मामले में 6 मई को रांची में कई जगहों पर छापेमारी की थी. इससे पहले ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था.

मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और जहांगीर आलम गिरफ्तार