Domariyaganj Lok Sabha Election Results 2019: देश में 19 मई यानि रविवार को सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनाव संपन्न हुआ. मतदान के बाद अब शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. अगर बात करें उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज (Domariyaganj) लोकसभा सीट की तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) और महागठबंधन के बसपा प्रत्याशी आफताब आलम की बीच कड़ी टक्कर चल रही है. लोकसभा चुनावों के लिहाज से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट हैं. प्रदेश में सातों चरणों में मतदान किए गए थे.
बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) ने 2,98,845 (31.96%) मत प्राप्त किए थे. वहीं बसपा नेता मोहम्मद मुकुइम (Mohammed Muqueem) ने 1,95,257 (20.88%), सपा के माता प्रसाद पाण्डेय (Mata Prasad Pandey) ने 1,74,778 (18.69%), और कांग्रेस के वसुंधरा सिंह (Vasundhara Singh) ने 88,117 (9.42%) मत प्राप्त किए थे.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: लालू यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- क्या आप जनता को बुड़बक समझते हैं
2011 की जनगणना के अनुसार नगर पंचायत शहर की आबादी 30,698 है जिसमें 15,776 पुरुष और 14,922 महिलाएं हैं. जातिगत आधार पर 87 फीसदी आबादी सामान्य वर्ग की है, जबकि अनुसूचित जाति की 12 फीसदी यहां रहती है. धर्म के आधार पर देखा जाए तो यहां पर 54 फीसदी आबादी हिंदुओं की है जबकि 43% आबादी मुस्लिमों की है. यहां का लिंगानुपात 946 है. क्षेत्र की साक्षरता दर 68.57% है जो राज्य के साक्षरता दर के औसत 67.68% से ज्यादा है. 68.57% साक्षरता दर में 76.08% पुरुष और 60.62% महिलाएं शामिल हैं.