Maharashtra Floor Test: महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत जीतने के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि विधानसभा में वोटिंग के दौरान ED-ED के नारे लगाए जा रहे थे. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'हां महाराष्ट्र में ईडी की मदद से सरकार बनी है. इसमें E मतलब Eknath Shinde और D मतलब Devendra Fadnavis है.' Eknath Shinde Wins Trust Vote: शिंदे-BJP गठबंधन ने साबित किया बहुमत, विपक्ष के 5 विधायक नहीं डाल पाए वोट
उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा " मैंने एक बार कहा था कि मैं वापस आऊंगा, लेकिन जब मैंने ऐसा कहा तो कई लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था. मैं आज वापस आया हूं और उन्हें (एकनाथ शिंदे) अपने साथ लाया हूं. मैं उन लोगों से बदला नहीं लूंगा, जिन्होंने मेरा मजाक उड़ाया. मैं उन्हें माफ कर दूंगा, राजनीति में हर बात को गंभीरता से नहीं लिया जाता."
फडणवीस ने कहा "हमारे गठबंधन को जनादेश मिला था, लेकिन हमें जानबूझकर बहुमत से दूर ले जाया गया, लेकिन एकनाथ शिंदे के साथ, हमने एक बार फिर शिवसेना के साथ अपनी सरकार बनाई है. सच्चे शिवसैनिक को सीएम बनाया गया है. मैं अपनी पार्टी के आदेश के अनुसार डिप्टी सीएम बना.
उन्होंने कहा "पिछली कैबिनेट में नाम बदलने के बारे में जो भी फैसले लिए गए थे, हम उन फैसलों को बरकरार रखेंगे क्योंकि हम एक ही विचार के हैं. हमें उन फैसलों की फिर से पुष्टि करनी होगी क्योंकि पिछली कैबिनेट नियमों के अनुसार नहीं थी क्योंकि राज्यपाल ने पहले ही सरकार से फ्लोर टेस्ट का सामना करने के लिए कहा था."
I would have even sat at home had the party told me - the same party that made me a CM. Today I tell you that there will never be a tussle for power in this govt, we'll continue cooperating. People taunt that it's an ED govt. Yes, it's an ED govt-govt of Eknath Devendra:Deputy CM pic.twitter.com/PywbbEtMsk
— ANI (@ANI) July 4, 2022
बता दें कि एकनाथ शिंदे सरकार ने आज महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है. उनके समर्थन में 164 वोट पड़े. वहीं शिंदे के विरोध में 99 वोट पड़े. विपक्ष के पांच विधायक वोट नहीं डाल पाये. इसमें कांग्रेस के अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार और NCP के अन्ना बंसोडे, संग्राम जगताप शामिल हैं. ये चारों लेट हो गये थे. फिर इनको सदन के अंदर नहीं जाने दिया गया. वहीं समाजवादी पार्टी के अबू आसिम आजमी समेत दोनों विधायकों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया.