भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एवं मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का राजधानी के आईटीओ क्षेत्र (ITO area) में गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए हैं, वहीं इस पोस्टर के निचे लिखा गया है कि आपने इन्हें कहीं देखा है? आखिरी बार इन्हें जलेबी खाते हुए इंदौर में देखा गया था. पूरी दिल्ली इन्हें ढूंढ रही है. बता दें कि लोगों का गुस्सा गंभीर के उपर इस लिए बरस रहा है क्योंकि दिल्ली (Delhi) में प्रदूषण (Pollution) पर होने वाली 15 नवंबर की मीटिंग में वह शामिल नहीं हुए थे.
बता दें कि यह मीटिंग शहरी विकास की संसदीय स्थायी समिति की थी. गौतम गंभीर के इस मीटिंग में शामिल न होने के बाद इंटरनेट यूजर्स उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर हो रहे आलोचनाओं के बीच गंभीर ने कहा- 'मेरा काम खुद बोलेगा. अगर मुझे गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होता है तो आप मुझे जी भरकर गाली दीजिए.' यह भी पढ़ें- मुंबई का पानी सबसे शुद्ध, जबकि दिल्ली का पीने लायक तक नहीं- जानें अपने शहर का हाल
Delhi: Missing posters of BJP MP and former cricketer Gautam Gambhir seen in ITO area. He had missed the Parliamentary Standing Committee of Urban Development meeting, over air pollution in Delhi, on 15th November. pic.twitter.com/cIWBtszMYZ
— ANI (@ANI) November 17, 2019
इस मीटिंग में गौतम गंभीर के अलावा सूबे के और कई सांसद एवं आला अधिकारी गैरमौजूद रहे जिसके वजह से इस स्थायी समिति की एक बैठक को रद्द करना पड़ा था. इस बैठक में दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा होनी थी सांसद जगदंबिका पाल संसद की इस स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं. जानकारी के मुताबिक केवल चार सांसद ही इस बैठक में पहुंचे. जिसमें अध्यक्ष जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal), हसनैन मसूदी (Hasnain Masoodi), सी आर पाटिल (C. R. Patil) और संजय सिंह (Sanjay Singh) का नाम शामिल हैं.
खबर के अनुसार इस बैठक में दिल्ली के तीनों एमसीडी के कमिश्नर भी शामिल नहीं हो पाए थे. यह बैठक पार्लियामेंट एनेक्सी में सुबह 11:00 बजे होनी थी. लेकिन हेमा मालिनी और गौतम गंभीर, जो इस स्थाई समिति के सदस्य हैं, वे बैठक में अनुपस्थित रहे.