केजरीवाल सरकार का महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला, 'मोहल्ला मार्शल' को किया जाएगा तैनात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credit- twitter)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली की सत्ता पर दोबारा वापसी करने के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने चुनाव से पहले किया गया वादा पूरा कर दिया है. बताना चाहते है कि दिल्ली के डीटीसी बसों में मार्शलों की तैनाती के बाद अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Delhi Government) ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'मोहल्ला मार्शल' की तैनाती करने का ऐलान किया है. ये मार्शल दिल्ली के हर मोहल्ले में तैनात होंगे. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का तर्क है कि इससे महिलाओं के खिलाफ हो रहे क्राइम में कमी आएगी.

ज्ञात हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान घोषणापत्र से पहले अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी कार्ड की घोषणा की थी. इसमें महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा भी शामिल था. इस दौरान उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाइट्स और डीटीसी बसों सहित मोहल्ला मार्शल को तैनात करने का वादा किया था. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: रामलीला मैदान में 16 फरवरी को शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में 62 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. जबकि बीजेपी ने 8 सीटों पर पर कब्जा किया है. वही वर्ष 2015 में आम आदमी पार्टी को 67 सीटों पर जीत मिली थी.