दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर CBI छापे और बीजेपी द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों की आज सुबह अहम बैठक बुलाई. आप विधायक दल की बैठक के लिए 53 विधायक सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे हैं. 7 विधायक दिल्ली से बाहर हैं, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आप की बैठक में शामिल हो सकते हैं.सत्येंद्र जैन जेल में हैं.
इससे पहले खबर आई थी कि आम आदमी पार्टी के कई विधायक संपर्क में नहीं हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी का कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पाया है और उनके फोन नॉट रीचेबल आ रहे थे. कुल 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आप के 62 विधायक हैं.
7 MLAs are out of Delhi and may join AAP meeting through video conferencing
Satyendar Jain is in jail. With CM Arvind Kejriwal included the number of AAP MLAs a total of 62
AAP has 62 MLAs in Delhi assembly https://t.co/v6hYCB5YAC
— Alok K N Mishra HT (@AlokKNMishra) August 25, 2022
AAP का कहना है कि बीजेपी ने मनीष सिसोदिया को लालच दिया कि यदि वे पार्टी तोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा. वहीं एक अन्य मौके पर AAP नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी AAP विधायकों को तोड़ने के लिए 20-20 करोड़ का लालच दे रही है
शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होगा. विधानसभा की ओर से बुधवार को जारी एक दस्तावेज में यह जानकारी दी गई है. यह सत्र दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर जारी राजनीतिक घमासान और बीजेपी पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को लुभाने के आरोपों के बीच होने जा रहा है.
इस बीच बीजेपी ने ‘आप’ को उन लोगों के नाम का खुलासा करने की चुनौती दी है, जिन्होंने पार्टी बदलने की पेशकश के साथ उसके विधायकों से कथित रूप से संपर्क किया है. उसने आरोप लगाया कि केजरीवाल नीत पार्टी दिल्ली सरकार के शराब ‘घोटाले’ से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.