VIDEO: अखिलेश यादव की रैली में बेकाबू हुई भीड़, आजमगढ़ पुलिस ने भांजी लाठियां, कार्यकर्ताओं ने किया उपद्रव

आजमगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश की रैली में भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे रैली में भगदड़ मच गई.

(Photo : X)

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की रैलियों में भारी संख्या में समर्थक जुट रहे हैं. यही कारण है कि उनकी रैलियों में भगदड़ जैसी स्थिति बन रही है. पहले फूलपुर में, फिर संत कबीर नगर में और अब आजमगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश की रैली में भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे रैली में भगदड़ मच गई.

लालगंज लोकसभा क्षेत्र में अखिलेश की रैली के दौरान एक बार फिर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि जब सपा कार्यकर्ता मंच की तरफ बढ़े तो उन्हें पीछे धकेल दिया गया और कार्यकर्ता एक-दूसरे पर चढ़कर भागते हुए दिखे. इस दौरान लाउडस्पीकर लगा स्टैंड भी गिर गया. इतना ही नहीं, सामने से कार्यकर्ताओं को धक्का लगते ही पीछे खड़े कार्यकर्ता अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग खड़े हुए.

मुख्य बातें

पहले प्रयागराज के फूलपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा के दौरान भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. यहां भी स्थिति बेकाबू हो गई थी और सुरक्षा की दृष्टि से दोनों नेताओं को वहां से जाने को कहा गया था. हालांकि, इस दौरान दोनों नेताओं ने रैली स्थल पर एक दूसरे से बातचीत का वीडियो जारी किया था.

इससे पहले अखिलेश यादव की संत कबीर नगर रैली में भी भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर मंच की तरफ बढ़े थे, जिससे हंगामा मच गया था. वायरल हुए संत कबीर नगर रैली के वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में समर्थक सुरक्षा घेरा तोड़कर सपा प्रमुख की कार तक पहुंच गए थे. इस दौरान उन्होंने अखिलेश के साथ सेल्फी भी ली थी.

Share Now

\