कोरोना वायरस का असर: भारत-ईयू समिट टली, दोनों देश बातचीत के बाद तय करेंगे नई तारीख; पीएम मोदी करनेवाले थे शिरकत 
पीएम मोदी (Photo Credit- Twitter)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनियाभर में कहर मचाया हुआ है. इस वायरस से पीड़ित लोगों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत-यूरोपियन यूनियन सम्मेलन (India-EU Summit) टल गया है. बेल्जियम (Belgium) में होने वाले इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शिरकत करने वाले थे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (MEA Spokesperson Raveesh Kumar) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दोनों देश बातचीत के बाद जल्द ही नई तारीख तय करेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों देशों के स्वास्थ्य अधिकारियों ने ऐसी राय दी थी कि मौजूदा हालात के मद्देनजर यह यात्रा करना ठीक नहीं है. पिछले महीने विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन मद्देनजर बेल्जियम जाकर तैयारियों का जायजा लिया था. यह भी पढ़े-भारत में कोरोनावायरस का असर कहर, दिल्ली में कक्षा 5वीं तक के सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि चीन में कोरोना वायरस से अब तक 90 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. जबकि दुनिया भर में इस वायरस से लगभग 3,200 लोग मरे हैं. वही भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित 30 लोग सामने आए है.