भोपाल: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद जहां पार्टी के कार्यकर्ता (Party Worker) जश्न मना रहे हैं. वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता मायूस है. कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता पार्टी की जीत को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी (PM Modi) फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे सिर मुंडवाने को लेकर शर्त भी लागाई थी. जिस शर्त को हारने के बाद उन्हें अपना सिर भी मुंडवाना पड़ा.
दरअसल बात भोपाल के राजगढ़ इलाके की है. इस इलाके में रहने वाले बीए सेन नाम के कांग्रेस के कार्यकर्ता और बीजेपी के एक कार्यकर्ता के बीच यह शर्त लगी थी कि अगर 2019 में पीएम मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे तो वह अपना सिर मुड़व देंगा. जो पीएम मोदी को इस चुनाव के जीतने के बाद एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने को लेकर उसने अपनी शर्त हारने के बाद उसे अपना सिर मुड़वाना पड़ा. यह भी पढ़े: डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को दी जीत की बधाई, कहा- वे एक महान नेता, भारतीय भाग्यशाली हैं कि उनके पास मोदी हैं
कांग्रेसी कार्यकर्ता बीए सेन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 23 मई लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद उसने शर्त हारने के बाद अपना सिर उसे मुंडवाना पड़ा. क्योंकि उसने अपनी शर्त हार गया है. बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ऐतिहासक जीत दर्ज करते हुए 303 सीटें जीती है. वहीं कांग्रेस पार्टी महज 52 सीट पर सिमट कर रह गई.