Delhi Election 2025: दिल्ली की 15 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव! AAP ने सेट किया INDIA गठबंधन का फार्मूला
गठबंधन में कांग्रेस को 15 सीटें मिलेंगी, जबकि 1-2 सीटें अन्य INDIA गठबंधन के सदस्य दलों को दी जाएंगी. शेष सीटें आम आदमी पार्टी के पास रह सकती हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन की चर्चाएँ अपने अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं. सूत्रों के अनुसार, दोनों पार्टियाँ एक समझौते के करीब हैं, जिसमें सीटों का बंटवारा भी लगभग तय हो गया है. इस गठबंधन में कांग्रेस को 15 सीटें मिलेंगी, जबकि 1-2 सीटें अन्य INDIA गठबंधन के सदस्य दलों को दी जाएंगी. शेष सीटें आम आदमी पार्टी के पास रह सकती हैं.
दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों में इस गठबंधन का बड़ा प्रभाव माना जा रहा है, क्योंकि दिल्ली में दोनों ही दलों की ताकत बड़ी है और अगर ये दोनों मिलकर चुनाव लड़ते हैं, तो बीजेपी के खिलाफ मजबूत मुकाबला पेश कर सकते हैं.
AAP और कांग्रेस के बीच इस गठबंधन के अलावा, कुछ और छोटे दलों को भी इस समझौते में स्थान मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक, इस गठबंधन का उद्देश्य बीजेपी को हराना और दिल्ली में सत्ता की बागडोर पुनः हासिल करना है. गठबंधन के बारे में आधिकारिक घोषणा जल्दी हो सकती है.
'आप' ने 2015 के शानदार प्रदर्शन को 2020 में भी बरकरार रखा. हालांकि, इसकी सीटें कुछ कम तो हुईं फिर भी यह प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई. 'आप' ने 2015 में 67 सीटें जीती थीं तो 2020 में 62 सीटें अपने नाम की.
दिल्ली में बढ़ती सियासी हलचल और गठबंधन की तैयारियाँ यह संकेत देती हैं कि आगामी चुनाव में मुकाबला और भी कड़ा हो सकता है.