कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पाकिस्तान को लगाई लताड़, कहा ‘आपको कश्मीर पर बोलने का कोई हक नहीं’

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का विरोध करने के लिए पाकिस्तान को जमकर फटकारा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री थरूर ने सोमवार को पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है.

शशि थरूर (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कश्मीर (Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाने का विरोध करने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) को जमकर फटकारा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री थरूर ने सोमवार को पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है. इस पर पाकिस्तान को बोलने का हक़ किससे मिला हुआ है. हम पाकिस्तान को एक इंच टुकड़ा भी नहीं देंगे.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि पाकिस्तान ने गिलगित-बाल्टिस्तान और पीओके की स्थिति बदल दी, उन्हें किसने हमारे मामलें में उंगली उठाने का अधिकार दिया है ? उन्होंने आगे कहा कि हम विपक्षी दलों के लोग सरकार की नीतियों की आलोचना कर सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई दूसरा भी इसमें आकर सवाल खड़ा करे.

आपको बता दें कि मोदी सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले का कांग्रेस ने भी विरोध किया था. यहां तक कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान को आधार बनाकर पाकिस्तान ने यह मसला संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार में भी उठाया.

इससे पहले भी कांग्रेस नेता मोदी सरकार के पक्ष में बयान दे चुके है. हाल ही में थरूर ने कहा था कि वह उन खबरों से वह व्यथित हो जाते हैं जिनमें कहा जाता है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ की है. इससे पहले अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश की एक टिप्पणी का समर्थन करने के बाद थरूर से कांग्रेस की केरल इकाई ने जवाब मांगा था. दरअसल, रमेश ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमेशा खलनायक की तरह पेश करने से कुछ हासिल नहीं होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Live Score Update: लाहौर में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? लाहौर में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Toss Winner Prediction: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\