महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुआई में सरकार को समर्थन देने और अपनी भूमिका तय करने के लिए कांग्रेस ने बुलाई बैठक
कांग्रेस बैठक (Photo Credits: IANS)

महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena) की अगुआई में सरकार को समर्थन देने और उसमें अपनी भूमिका तय करने के लिए कांग्रेस (Congress) ने सोमवार को अपने शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई है. महाराष्ट्र शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) भी प्रदेश में सरकार गठन के लिए नई दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मिल सकते हैं. कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों ने कहा कि वे अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिल सकते हैं, लेकिन अभी तक कोई बैठक नहीं बुलाई गई है.

इसीबीच केंद्रीय मंत्रिमंडल में शिवसेना के एकमात्र मंत्री अरविंद सावंत ने भारी उद्योग मंत्री के पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है क्योंकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) और कांग्रेस ने स्पष्ट रूप से कहा है कि शिवसेना से बात तभी शुरू हो सकती है जब वह भाजपा की अगुआई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) से खुद को आधिकारिक रूप से अलग कर ले.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: सरकार गठन से बीजेपी के इनकार के बाद संजय राउत बोले- राज्य के मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर 18 दिन से चल रहे विवाद के बाद भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और शिवसेना के बीच रिश्ते खत्म होने के कगार पर पहुंच गए हैं. भाजपा द्वारा सरकार बनाने से इंकार करने से बाद राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी ने रविवार रात प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को सरकार बनाने का आमंत्रण दिया था.