Punjab Political Turmoil: सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद बोले अमरिंदर सिंह, हाईकमान को जिस पर भरोसा हो उसे बनाये मुख्यमंत्री, राजनीति में विकल्प खुले रहते हैं
सीएम अमरिंदर सिंह (Photo Credits-ANI Twitter)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में खींचतान के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने राजभवन पहुंचकर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उनके चेहरे पर हाईकमान को लेकर नाराजगी साफ दिख रही रही थी. मीडिया से बातचीत में अमरिंदर ने कहा कि पिछले कुछ महीनों मे तीसरी बार ये हो रहा है कि विधायकों को दिल्ली में बुलाया गया. मैं समझता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई संदेह है, मैं सरकार चला नहीं सका, जिस तरीके से मुझसे आज बात हुई है मैं इससे अपमानित महसूस कर रहा हूं. मैंने सीएम पद से इस्तीफा देने के बारे में सुबह हाईकमान से बातचीत के बाद ही कह दिया था कि मै अपने पद से इस्तीफा देर रहा हूं.

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह का अगला कदम क्या होगा. मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, फ्यूचर पॉलिटिक्स हमेशा एक विकल्प होती है और जब मुझे मौका मिलेगा मैं उसका इस्तेमाल करूंगा. वहीं मीडिया ने जब अमरिंदर से सवाल पूछा कि राज्य का अगला सीएम कौन होगा. उस पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि पार्टी  हाईकमान को जिस पर भरोसा हो उसे मुख्यमंत्री बना सकती हैं. यह भी पढ़े: Punjab Political Turmoil: पंजाब की सियासत में बड़ा भूचाल, कैप्टन अमरिंदर सिंह का गिरा विकेट, क्या अब सिद्धू की पारी होगी शुरू?

बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए करीब 4 बजे के बाद राजभवन पहुंचे. राजभवन पहुंचने के बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री पद के साथ ही उन्होंने अपने कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफा भी राज्यपाल को सौंपा.

वहीं अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद विधायक दल की बैठक के लिए कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन एवं हरीश चौधरी तथा पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. मीडिया के हवाले से खबर है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में आज राज्य का अगला सीएम कौन होगा. नया चेहरा चुना जा सकता है.