बांसगांव लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
ठाकुरों यानि राजपूत बहुल बांसगांव (Bansgaon) लोकसभा सीट के लिए मतदान सातवें चरण के अंतर्गत 19 मई को किया जाएगा. फिलहाल इस संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का अधिकार है.
Bansgaon Lok Sabha Election Results 2019: उत्तर प्रदेश के बांसगांव लोकसभा सीट का रुझान आना शुरू हो गया है. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने कमलेश पासवान (Kamlesh Paswan) को मैदान में उतारा है, तो वहीं एसपी-बीएसपी और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने महागठबंधन के साथ बसपा के सदल प्रसाद (Sadal Prasad) पर दांव खेला है. साल 2014 में मोदी लहर का फायदा बीजेपी को जबरदस्त मिला था. उत्तर प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी नेता अखिलेश यादव और मायावती के साथ चुनाव लड़ने से उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आ गया है.
आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने अपने कद्दावर नेता कमलेश पासवान (Kamlesh Paswan) को फिर से मैदान में उतारा है, वहीं महागठबंधन तहत बसपा ने सदल प्रसाद (Sadal Prasad) के उपर एक बार फिर से भरोसा जताया है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) (Pragatisheel Samajwadi Party (Lohiya) ने सुरेंद्र प्रसाद भारती (Surendra Prasad Bharti) को को मैदान में उतारा है.
2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कमलेश पासवान (Kamlesh Paswan) ने 4,17,959 (47.61%) मत प्राप्त किया था. वहीं बसपा नेता सदल प्रसाद (Sadal Prasad) ने 2,28,443 (26.02%), सपा नेता गोरख प्रसाद पासवान (Gorakh Prasad Paswan) ने 1,33,675 (15.23%) और कांग्रेस के संजी कुमार (Sanjai Kumar) ने 50,675 (5.77%) मत प्राप्त किए थे.
यह भी पढ़ें- वाराणसी लोकसभा सीट 2019: क्या पीएम मोदी को टक्कर दे पाएंगे कांग्रेस के अजय राय?
2011 की जनगणना के अनुसार बांसगांव तहसील की आबादी 4.5 लाख है और गोरखपुर जिले का तीसरा सबसे घनी आबादी वाला क्षेत्र है. इस उप जिले में 468 गांव हैं जिसमें एक गांव है गजपुर मुस जिसकी आबादी 10 हजार (10,280) से ज्यादा है. वहीं एक गांव मंझरिया भी है जहां की आबादी महज 3 लोगों की है. इस उप जिले की 4.5 लाख की आबादी में 2.2 लाख (50%) लोग पुरुष हैं जबकि इतनी ही आबादी महिलाओं की है. इसमें 71 फीसदी आबादी सामान्य वर्ग (3,17,245) के लोगों की है. वहीं अनुसूचित जाति की आबादी 28% और अनुसूचित जनजाति की आबादी महज 1% है. इस क्षेत्र की 97% आबादी गांवों में रहती है.
धर्म आधारित आबादी की बार करें तो 93.21% आबादी हिंदुओं की है, जबकि मुस्लिमों की आबादी 6.39% (28,626) है. लिंगानुपात के आधार पर देखा जाए तो प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की आबादी 991 है. सामान्य वर्ग के लोगों में यह लिंगानुपात 999 है. साक्षरता दर 71% है जिसमें पुरुष 83% और महिलाएं 60% शिक्षित हैं.