Assam Assembly Elections 2021: BJP ने असम के पहले 2 चरणों के चुनाव के लिए उम्मीदवार तय किए
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने गुरुवार शाम असम के 86 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया, जो विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों में 27 मार्च और 1 अप्रैल को होने वाले चुनाव में खड़े होंगे.
नई दिल्ली, 5 मार्च : भाजपा (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति ने गुरुवार शाम असम के 86 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया, जो विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Elections) के पहले दो चरणों में 27 मार्च और 1 अप्रैल को होने वाले चुनाव में खड़े होंगे. पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि असम में सीटों के लिए उन भाजपा उम्मीदवारों की सूची जो पहले दो चरणों में चुनाव में जाएंगे, को अंतिम रूप दे दिया गया है.
उन्होंने कहा, "विचार-विमर्श किए जाने के बाद नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है. अब पार्टी उन्हें उम्मीदवार घोषित करने के लिए फोन करेगी." बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा प्रमुख जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष व अन्य सीईसी सदस्य उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : स्थानीय निकायों में OBC कोटा की सीमा 50 फीसदी का उल्लंघन न हो : सुप्रीम कोर्ट
बैठक में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनेवाल, पार्टी के प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा, असम के चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर और सह-प्रभारी जितेंद्र सिंह के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.