Assam Assembly Election Results 2021: असम में फिर एक बार BJP सरकार, यहां देखें सभी 126 विधानसभा सीटों के नतीजे
असम में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. खबर लिखे जाने तक चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर सभी 126 विधानसभा सीटों के रुझान आ चुके थे. इसमें से बीजेपी गठबंधन को 24 सीटों पर जीत हासिल हुई और 52 सीटों पर वह आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस गठबंधन ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की और 38 सीटों पर वह बढ़त बनाए हुए हैं. तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
Assam Assembly Election Results 2021: असम में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. खबर लिखे जाने तक चुनाव आयोग (Election Commission) की ऑफिशियल वेबसाइट पर सभी 126 विधानसभा सीटों के रुझान आ चुके थे. इसमें से बीजेपी गठबंधन को 24 सीटों पर जीत हासिल हुई और 52 सीटों पर वह आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस (Congress) गठबंधन ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की और 38 सीटों पर वह बढ़त बनाए हुए हैं. तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार (Independent Candidate) आगे चल रहे हैं. बता दें कि मतदान संपन्न होने के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल्स (Exit Polls) में भी असम में बीजेपी की सत्ता में लौटने की उम्मीद जताई गई थी. यह भी पढ़ें- Assam Assembly Election Results 2021: असम में फिर से कमल खिलना तय, जानिए बीजेपी की दमदार वापसी की 5 वजह.
मालूम हो कि बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में 10 सालों के कांग्रेस शासन का अंत करते हुए पहली बार पूर्वोत्तर के किसी राज्य में सत्ता हासिल की थी. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 60, उसके सहयोगियों असम गण परिषद और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट को क्रमश: 14 और 12 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस को 26 सीटों पर जीत मिली थी जबकि सांसद बदरूदृदीन अजमल के नेतृत्व वाले एआईयूडीएफ को 13 सीटें मिली थी. बीजेपी ने तत्कालीन सांसद सर्वानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री बनाया था.
असम में किस सीट पर कौन जीता यहां देखें पूरी लिस्ट-
गौरतलब है कि असम में 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ था जिसमें 74 महिलाओं समेत 946 उम्मीदवारों की कीमत का फैसला मतगणना संपन्न होने के बाद होगा. राज्य में पहले चरण के तहत राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान खत्म हुआ. बता दें कि असम चुनावों के सभी विधानसभा सीटों के नतीजे रविवार देर रात तक आ सकते हैं.