
महाराजगंज: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी रामजन्म भूमि पर जल्द से जल्द श्रीराम मंदिर बनाने के लिए कटिबद्ध है. शाह ने साथ ही सपा—बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ''बुआ :बसपा सुप्रीमो मायावती:, भतीजा :सपा प्रमुख अखिलेश यादव: और राहुल बाबा :कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी: राम जन्मभूमि पर अपना स्टैंड :रूख: देश की जनता के सामने रखें.''
वह यहां गोरखपुर क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने विरोधी दलों के गठबंधन पर कहा कि गठबंधन से जरा भी चिन्तित होने की आवश्यकता नहीं है. उत्तर प्रदेश का परिणाम दीवार पर लिखा दिखता है कि इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में 73 की 74 सीटें होंगी. उत्तर प्रदेश की जनता गठबंधन को साफ कर देगी.
शाह ने कहा कि वर्षों से देश के पिछड़े, अति पिछड़े और ओबीसी :अन्य पिछडा वर्ग: लगातार संवैधानिक मान्यता के लिए संघर्ष करते रहे लेकिन कांग्रेस, सपा और बसपा राजनीति करते रहे. बीजेपी ने इन पिछड़ा व अति पिछड़ा समाज के बोर्ड को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया.
उन्होंने कहा कि सपा-बसपा की सरकारों में निजाम राज था.
"नसीमुददीन भाई थे, इमरान भाई थे, अफजल भाई थे, आजम खान थे और मुख्तार थे. बीजेपी ने इन निजामों उखाड़ने का काम किया है." शाह ने कहा कि जब सपा-बसपा की सरकारें थीं तो यहां निजाम चलता था, जिन्होंने मिलकर यहां आतंकवाद का कॉरिडोर बनाया था. ''लेकिन योगी की सरकार आते ही हमने इनके इस कॉरिडोर को उखाड़ फेंकने का काम किया.''
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हम ट्रिपल :तीन: तलाक पर कानून लेकर आए लेकिन कांग्रेस माइनॉरिटी :अल्पसंख्यक: अधिवेशन में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने कहा कि हम आएंगे तो ट्रिपल तलाक वापस ले आएंगे. ''यह देश इस तरह से A4%97%E0%A4%BE+%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AE+%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B0&body=Check out this link https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fpolitics%2Famit-shah-says-shriram-temple-will-soon-be-built-on-ramjamam-bhumi-135312.html" title="Share by Email">