Close
Search

अमित शाह ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- रामजन्म भूमि पर जल्द बनेगा श्रीराम मंदिर

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी रामजन्म भूमि पर जल्द से जल्द श्रीराम मंदिर बनाने के लिए कटिबद्ध है.

राजनीति Bhasha|
अमित शाह ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-  रामजन्म भूमि पर जल्द बनेगा श्रीराम मंदिर
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credit: ANI)

महाराजगंज:  बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी रामजन्म भूमि पर जल्द से जल्द श्रीराम मंदिर बनाने के लिए कटिबद्ध है. शाह ने साथ ही सपा—बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ''बुआ :बसपा सुप्रीमो मायावती:, भतीजा :सपा प्रमुख अखिलेश यादव: और राहुल बाबा :कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी: राम जन्मभूमि पर अपना स्टैंड :रूख: देश की जनता के सामने रखें.''

वह यहां गोरखपुर क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने विरोधी दलों के गठबंधन पर कहा कि गठबंधन से जरा भी चिन्तित होने की आवश्यकता नहीं है. उत्तर प्रदेश का परिणाम दीवार पर लिखा दिखता है कि इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में 73 की 74 सीटें होंगी. उत्तर प्रदेश की जनता गठबंधन को साफ कर देगी.

शाह ने कहा कि वर्षों से देश के पिछड़े, अति पिछड़े और ओबीसी :अन्य पिछडा वर्ग: लगातार संवैधानिक मान्यता के लिए संघर्ष करते रहे लेकिन कांग्रेस, सपा और बसपा राजनीति करते रहे. बीजेपी ने इन पिछड़ा व अति पिछड़ा समाज के बोर्ड को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया.

उन्होंने कहा कि सपा-बसपा की सरकारों में निजाम राज था.

"नसीमुददीन भाई थे, इमरान भाई थे, अफजल भाई थे, आजम खान थे और मुख्तार थे. बीजेपी ने इन निजामों उखाड़ने का काम किया है." शाह ने कहा कि जब सपा-बसपा की सरकारें थीं तो यहां निजाम चलता था, जिन्होंने मिलकर यहां आतंकवाद का कॉरिडोर बनाया था. ''लेकिन योगी की सरकार आते ही हमने इनके इस कॉरिडोर को उखाड़ फेंकने का काम किया.''

यह भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला, कहा- ममता बनर्जी अपने कर्मों के परिणाम से नहीं बच सकतीं

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हम ट्रिपल :तीन: तलाक पर कानून लेकर आए लेकिन कांग्रेस माइनॉरिटी :अल्पसंख्यक: अधिवेशन में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने कहा कि हम आएंगे तो ट्रिपल तलाक वापस ले आएंगे. ''यह देश इस तरह से A4%97%E0%A4%BE+%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AE+%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B0&body=Check out this link https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fpolitics%2Famit-shah-says-shriram-temple-will-soon-be-built-on-ramjamam-bhumi-135312.html" title="Share by Email">

राजनीति Bhasha|
अमित शाह ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-  रामजन्म भूमि पर जल्द बनेगा श्रीराम मंदिर
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credit: ANI)

महाराजगंज:  बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी रामजन्म भूमि पर जल्द से जल्द श्रीराम मंदिर बनाने के लिए कटिबद्ध है. शाह ने साथ ही सपा—बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ''बुआ :बसपा सुप्रीमो मायावती:, भतीजा :सपा प्रमुख अखिलेश यादव: और राहुल बाबा :कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी: राम जन्मभूमि पर अपना स्टैंड :रूख: देश की जनता के सामने रखें.''

वह यहां गोरखपुर क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने विरोधी दलों के गठबंधन पर कहा कि गठबंधन से जरा भी चिन्तित होने की आवश्यकता नहीं है. उत्तर प्रदेश का परिणाम दीवार पर लिखा दिखता है कि इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में 73 की 74 सीटें होंगी. उत्तर प्रदेश की जनता गठबंधन को साफ कर देगी.

शाह ने कहा कि वर्षों से देश के पिछड़े, अति पिछड़े और ओबीसी :अन्य पिछडा वर्ग: लगातार संवैधानिक मान्यता के लिए संघर्ष करते रहे लेकिन कांग्रेस, सपा और बसपा राजनीति करते रहे. बीजेपी ने इन पिछड़ा व अति पिछड़ा समाज के बोर्ड को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया.

उन्होंने कहा कि सपा-बसपा की सरकारों में निजाम राज था.

"नसीमुददीन भाई थे, इमरान भाई थे, अफजल भाई थे, आजम खान थे और मुख्तार थे. बीजेपी ने इन निजामों उखाड़ने का काम किया है." शाह ने कहा कि जब सपा-बसपा की सरकारें थीं तो यहां निजाम चलता था, जिन्होंने मिलकर यहां आतंकवाद का कॉरिडोर बनाया था. ''लेकिन योगी की सरकार आते ही हमने इनके इस कॉरिडोर को उखाड़ फेंकने का काम किया.''

यह भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला, कहा- ममता बनर्जी अपने कर्मों के परिणाम से नहीं बच सकतीं

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हम ट्रिपल :तीन: तलाक पर कानून लेकर आए लेकिन कांग्रेस माइनॉरिटी :अल्पसंख्यक: अधिवेशन में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने कहा कि हम आएंगे तो ट्रिपल तलाक वापस ले आएंगे. ''यह देश इस तरह से नहीं चलेगा. हर महिला को अपने सम्मान का अधिकार है.''

घुसपैठियों के मसले पर उन्होंने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक और असम से गुजरात तक, उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड तक एक एक घुसपैठिये को चुन चुन कर निकालने का काम बीजेपी सरकार करेगी. शाह ने कहा कि देश के अंदर घुसपैठियों को हटाने का काम मोदी सरकार ने शुरू किया तो कांग्रेस, सपा और बसपा सभी विरोध में आ गए. उन्होंने कहा कि ये घुसपैठिए बुआ-भतीजे के लिए वोटबैंक हो सकते हैं लेकिन हमारे लिए देश की सुरक्षा सबसे बड़ी है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel