इलाहाबाद लोकसभा सीट: संगम नगरी की जंग नहीं आसान, रीता बहुगुणा जोशी और योगेश शुक्ल के बीच कड़ा मुकाबला

एक समय तक यह सीट कांग्रेस पार्टी का गढ़ समझी जाती थी लेकिन अब हालात कुछ और हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से रीता बहुगुणा जोशी, बीजेपी से योगेश शुक्ला, एसपी से राजेंद्र प्रताप सिंह पटेल और आम आदमी पार्टी से किन्नर अखाड़े की महामडलेश्वर भवानी नाथ वाल्मीकि को मैदान में उतारा है.

इलाहाबाद लोकसभा सीट (File Photo)

Allahabad Lok Sabha Constituency: उत्तर प्रदेश की VVIP सीटों में से एक है इलाहाबाद (Allahabad) लोकसभा सीट. यह सीट पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, वीपी सिंह, जनेश्वर मिश्रा, मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गजों के साथ-साथ अमिताभ बच्चन की कर्मभूमि रही है. एक समय तक यह सीट कांग्रेस पार्टी का गढ़ समझी जाती थी लेकिन अब हालात कुछ और हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से रीता बहुगुणा जोशी, बीजेपी से योगेश शुक्ला, एसपी से राजेंद्र प्रताप सिंह पटेल और आम आदमी पार्टी से किन्नर अखाड़े की महामडलेश्वर भवानी नाथ वाल्मीकि को मैदान में उतारा है. इलाहबाद सीट पर छठे चरण में 12 मई को मतदान होंगे.

इस बार के लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद सीट का सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) जो बीजेपी प्रत्याशी है वो कभी कांग्रेस की कद्दावर नेता रही थीं और कांग्रेस के प्रत्याशी योगेश शुक्ला (Yogesh Shukla) हाल तक बीजेपी नेता थे और उन्होंने एक बार बीजेपी के टिकट पर एक बार लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. लेकिन हाल में वो बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ लोकसभा सीट: बीजेपी-कांग्रेस और महागठबंधन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला

जातीय समीकरण

जातीय समीकरण की अगर बात करें तो इलाहाबाद संसदीय सीट पर सवा लाख यादव, दो लाख मुस्लिम, दो लाख दस हजार कुर्मी, दो लाख 35 हजार ब्राह्मण, पचास हजार ठाकुर-भूमिहार, ढ़ाई लाख दलित, एक लाख कोल, डेढ़ लाख वैश्य, 80 हजार मौर्या और कुशवाहा, चालीस हजार पाल, एक लाख 25 हजार निषाद बिंद, एक लाख विश्वकर्मा और प्रजापति व अन्य वोटर हैं.

विधानसभा में बीजेपी मजबूत

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जिले की 12 में से 9 विधान सभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था. इस वक्त मेजा, इलाहाबाद वेस्ट, इलाहाबाद साउथ, इलाहाबाद उत्तरी, बारा, कोरांव, फूलपुर और फाफामऊ विधानसभा सीटें बीजेपी के पास हैं.

साल 2014 में किस पार्टी को मिले कितने वोट

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के श्यामा चरण गुप्ता ने जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 3,13,772 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के रेवती रमण सिंह थे. 2014 से पहले लगातार दो चुनाव में समाजवादी पार्टी के कुंवर रेवती रमण सिंह ने जीत दर्ज की थी.

बता दें कि छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान होंगे. सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही सीट पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे.

Share Now