ABP Ganga Exit Poll UP Results 2022 Live Streaming: यूपी में बीजेपी या सपा किसकी होगी जीत? एबीपी गंगा पर एग्जिट पोल के देखें नतीजे
उत्तर प्रदेश सात चरणों में चुनाव डालें गए. अंतिम चरण का चुनाव आज सात मार्च को संपन्न हुआ. चुनाव से पहले बीजेपी, सपा, कांग्रेस सभी राजनीतिक पार्टियां जी तोड़ चुनाव प्रचार किया. ताकि उनकी पार्टी सत्ता में वापस आ सके. ऐसे में किस पार्टी की जीत होगी लेकिन लोग एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर काफी उत्साहित है.
ABP Ganga Exit Poll UP Results 2022 Live Streaming: उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव डालें गए. अंतिम चरण का चुनाव आज सात मार्च को संपन्न हुआ. चुनाव से पहले बीजेपी, सपा, कांग्रेस सभी राजनीतिक पार्टियां जी तोड़ चुनाव प्रचार किया. ताकि उनकी पार्टी सत्ता में वापस आ सके. हालांकि इस चुनाव में किस पार्टी की जीत होगी इसका फैसला अब दस मार्च को होने वाला है. क्योंकि वोटों की गिनती उस दिन होने वाले है. चुनाव को लेकर परिणाम अभी आने वाले हैं. लेकिन जीत को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेता बयाना बाजी करना शुरू कर दिए हैं. बीजेपी हो या सपा, कांग्रेस या बीएसपी सभी नेता दावा कर रहे हैं कि इस चुनाव में उनके पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं. यूपी के इस चुनाव में जहां सीएम योगी जहां एक बार फिर वापसी का दावा कर रहे हैं. वहीं अखिलेश का दावा है कि यूपी के इस चुनाव में सपा की ही जीत होने वाली है.
यूपी में चुनाव संपन्न होने के बाद नेताओं के साथ ही जनता भी उम्मीद लगाये हुए हैं कि यूपी में किस पार्टी की जीत होने वाली हैं. ऐसे में दस मार्च को आने वाले चुनाव परिणाम से पहले यदि आप एग्जिट पोल के नतीजे जानना चाहते हैं तो 6 बजे के बाद एबीपी गंगा पर (ABP Ganga) पर चुनाव परिणाम से एग्जिट पोल के नतीजे लाइव देख सकते हैं. यह भी पढ़े: UP Election 2022: सट्टा बाजार में BJP का बोलबाला, सटोरियों को उत्तर प्रदेश की 220 सीटों पर जीत का अनुमान
यहां देखें लाइव:
एग्जिट पोल के नतीजे जो भी हो लेकिन परिणाम से पहले सटोरी यूपी में बीजेपी को सबसे ज्यादा 220 सीटें मिलने को लेकर उम्मीद लगाईं है और दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी को बताया है. जिसके बारे में उनकी राय है कि इस चुनाव में सपा का 135 से 140 सीट पर सिमट कर रह जाएगी. सटोरियों ने जनवरी में भाजपा के उत्तर प्रदेश में 230 सीट जीतने का अनुमान लगाया था लेकिन सात चरण के चुनाव के अंतिम दौर में अब सटोरियों का अनुमान है कि प्रदेश की 403 सीटों पर से इस बार 220 सीटों पर भी कमल का फूल खिल पायेगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव हुआ. पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी, दूसरे का 14 फरवरी, तीसरे का 20 फरवरी, चौथे का 23 फरवरी, पांचवे का 27 फरवरी, छठे का 3 मार्च और 7 मार्च को अंतिम चरण का चुनाव हुआ. जिनके नतीजे 10 मार्च को घोषित किये जायेंगा.