नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के बीच आम आदमी पार्टी को एक और झटका लगा है. आप विधायक देवेंद्र सहरावत ने सोमवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्हें केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. सहरावत को आप ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए निलंबित किया हुआ है.
जानकारी के मुताबिक आप के विधायक देवेंद्र सहरावत दिल्ली के बिजवासन विधानसभा चुनाव से निर्वाचित हुए है. सहरावत रिटायर्ड कर्नल हैं. दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार की कथित अश्लील सीडी लीक होने के बाद अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पार्टी के शीर्ष नेताओं पर महिलाओं का शोषण करने का आरोप लगाया था.
अभी कुछ दिनों पहले ही आम आदमी पार्टी के एक और विधायक अनिल वाजपेयी भी बीजेपी में शामिल हुए थे. अनिल दिल्ली की गांधीनगर सीट से विधायक है.
Shri Devinder Sehrawat, MLA Bijwasan joined BJP today in the presence of Shri @VijayGoelBJP Shri @Gupta_vijender & Shri @kuljeetschahal #HarBoothParModi pic.twitter.com/Gwk2qQPtEB
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) May 6, 2019
लोकसभा चुनावों में बीजेपी को दिल्ली में पस्त करने के लिए आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से गठबंधन करने की भरपूर कोशिश की. लेकिन सफल नहीं हो पाए. बताया जाता है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आप के साथ राजधानी दिल्ली में गठबंधन करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.