2001 Parliament Attacks: पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत इन दिग्गज नेताओं ने संसद भवन पर हुए हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

साल 2001 में 13 दिसंबर यानि आज ही के दिन भारतीय संसद पर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकवादियों ने हमला किया था. इस दर्दनाक हमले में देश के आठ जवानों की मृत्यु हो गई. इन जवानों में पांच जवान दिल्ली पुलिस में कार्यरत थे, जबकि दो संसद सुरक्षा सेवा और एक माली थे.

पार्लियामेंट अटैक (फोटो क्रेडिट्स: पीटीआई )

नई दिल्ली, 13 दिसंबर: साल 2001 में 13 दिसंबर यानि आज ही के दिन भारतीय संसद पर लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) और जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) से जुड़े आतंकवादियों ने हमला किया था. इस दर्दनाक हमले में देश के आठ जवानों की मृत्यु हो गई. इन जवानों में पांच जवान दिल्ली पुलिस में कार्यरत थे, जबकि दो संसद सुरक्षा सेवा और एक माली थे. भारतीय संसद पर जानलेवा हमला करने वाले आतंकियों को जवानों द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया. बता दें कि इस घटना को 19 वर्ष बीत चुके हैं. इसके बाद भी इस हमले में शहीद हुए परिजनों के लिए ये घटना इस दिन के साथ हर बार ताजी हो जाती है. जवानों की इस शहादत पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी है, जो इस प्रकार हैं-

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind):

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi):

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah):

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh):

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath):

गौरतलब हो कि इस आतंकी हमले में शहीद हुए दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों के नाम क्रमशः नानकचंद, रामपाल, ओमप्रकाश, बिजेंद्र सिंह और घनश्याम है. वहीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कांस्टेबल कमलेश कुमारी और संसद सुरक्षा सेवा के दो सुरक्षा सहायक जगदीश प्रसाद यादव और मातबर सिंह नेगी शहीद हुए थे.

Share Now

\