कोरोना से जंग: पीएम मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान, लॉकडाउन बढ़ाने के दिए संकेत

पीएम मोदी ने कहा, एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया है. विश्व भर में करोड़ों जिंदगियां संकट का सामना कर रही हैं. सारी दुनिया, जिंदगी बचाने की जंग में जुटी है. पीएम मोदी ने कहा, थकना, हारना, टूटना-बिखरना, मानव को मंजूर नहीं है.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit-ANI)

कोरोना संकट (Coronavirus Pandemic) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश को संबोधित कर रहे हैं. कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बीच पीएम मोदी इससे पहले कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कोरोना से मुकाबला करते हुए अब 4 महीने से ज्यादा समय बीत गया है. तमाम देशों के 42 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. पौने तीन लाख से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई है. भारत में भी अनेक परिवारों ने अपने स्वजन खोये हैं. मैं सभी के प्रति संवेदन व्यक्त करता हूं. पीएम मोदी ने कहा, एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया है. विश्व भर में करोड़ों जिंदगियां संकट का सामना कर रही हैं. सारी दुनिया, जिंदगी बचाने की जंग में जुटी है.

पीएम मोदी ने कहा, थकना, हारना, टूटना-बिखरना, मानव को मंजूर नहीं है. सतर्क रहते हुए ऐसी जंग के सभी नियमों का पालन करते हुए, अब हमें बचना भी है और आगे भी बढ़ना है. पीएम मोदी ने कहा, एक राष्ट्र के रूप में आज हम एक बहुत ही अहम मोड़ पर खड़े हैं. इतनी बड़ी आपदा भारत के लिए एक संकेत लेकर आई है, एक संदेश लेकर आई है, एक अवसर लेकर आई है.

पीएम मोदी ने कहा, जब कोरोना संकट शुरु हुआ, तब भारत में एक भी पीपीई (PPE) किट नहीं बनती थी. एन-95 मास्क का भारत में नाममात्र उत्पादन होता था. आज स्थिति ये है कि भारत में ही हर रोज 2 लाख PPE और 2 लाख एन-95 मास्क बनाए जा रहे हैं.

आपदा को अवसर में बदलेगा भारत

पीएम मोदी ने कहा, ये हम इसलिए कर पाएं क्योंकि भारत ने आपदा को अवसर में बदल दिया. आपदा को अवसर में बदलने की भारत की ये दृष्टि आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प के लिए उतनी ही प्रभावी सिद्ध होने वाली है. पीएम ने कहा, भारत जब आत्मनिर्भरता की बात करता है, तो आत्मकेंद्रित व्यवस्था की वकालत नहीं करता. भारत की आत्मनिर्भरता में संसार के सुख, सहयोग और शांति की चिंता होती है.

आत्मनिर्भर भारत का संकल्प

दुनिया को विश्वास होने लगा है कि भारत बहुत अच्छा कर सकता है, मानव जाति के कल्याण के लिए बहुत कुछ अच्छा दे सकता है. पीएम मोदी ने कहा, 130 करोड़ देशवासियों का आत्मनिर्भर भारत का संकल्प यह कर सकता है. इसके लिए पीएम मोदी ने देशवासियों को पांच पिलर बताएं. ये पांच पिलर इस प्रकार से हैं.

पहला पिलर Economy, दूसरा पिलर Infrastructure, तीसरा पिलर

हमारा System, चौथा पिलर- हमारी Demography, पांचवा पिलर-

Demand.

पीएम मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान

कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी ने आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट का सामना करते हुए, नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं. ये आर्थिक पैकेज, आत्मनिर्भर भारत अभियान' की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा.

पीएम मोदी ने कहा, देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपये का संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा. 20 लाख करोड़ रुपये का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को,आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा.

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से की बात-

इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से बातचीत की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी राज्‍यों के सुझावों को सुना, जिनमें कई मुख्‍यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाने का आग्रह भी किया है. इस बैठक में लॉकडाउन 4.0 का भी जिक्र किया गया. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि लॉकडाउन की अवधि और बढ़ सकती है.

पीएमओ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर पीएम मोदी के संबोधन की जानकारी दी है. पीएम मोदी कोरोना काल में अब तक 4 बार देश को संबोधित कर चुके हैं. बता दें कि लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होगा. इसके आगे की रणनीति के लिए प्रधानमंत्री ने 15 मई तक राज्यों से सुझाव मांगा है.

देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण-

बता दें कि कोरोना संकट के कारण देश पहला लॉकडाउन 25 मार्च से 14 अप्रैल तक और दूसरा लॉकडाउन 15 अप्रैल से 3 मई तक रखा गया था. इसके बाद तीसरा लॉकडाउन 4 मई से 17 मई तक है. तीसरे चरण के लॉकडाउन के बीच ही कई राज्य लॉकडाउन को बढ़ाने की बात कह चुके हैं.

गौरतलब है कि लॉकडाउन के बावजूद भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 3604 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 70,756 हो गई है.

वहीं, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से देशभर में 87 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय इसमें 46,008 सक्रिय मामले और 22454 ठीक हुए लोग भी शामिल हैं. कोरोना वायरस से अब तक 2,293 लोगों की मौत हो चुकी है.

Share Now

\