PM Modi Speech Highlights: 2024 में जीत की गारंटी, मणिपुर में शांति का भारोसा... अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

लोकसभा में कांग्रेस द्वारा सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार को ध्वनिमत से खारिज कर दिया गया. अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीब सवा दो घंटे तक चले जवाब के बाद निचले सदन ने इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से खारिज कर दिया.

PM Modi in Lok Sabha | ANI

नई दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस द्वारा सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार को ध्वनिमत से खारिज कर दिया गया. अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीब सवा दो घंटे तक चले जवाब के बाद निचले सदन ने इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से खारिज कर दिया. नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे शासनकाल में लाया गया यह पहला अविश्वास प्रस्ताव था. मोदी सरकार के पहले शासनकाल के दौरान 2018 में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जिसे निचले सदन ने खारिज कर दिया था. पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और मणिपुर के मुद्दे पर भी चर्चा की. मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा, दोषियों को मिलेगी सजा- लोकसभा में बोले पीएम मोदी.

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा विपक्षी पार्टियां उनको दिन-रात कोसती हैं. उनका फेवरेट डायलॉग है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी. लेकिन मैं इनके अपशब्दों को अपना टॉनिक बना लेता हूं. यहां हम आपको प्रधानमंत्री के भाषण की 10 बड़ी बातें बता रहे हैं.

  1. पीएम मोदी ने कहा कि, पीएम मोदी बोले कि देश की जनता ने हमारी सरकार के प्रति बार-बार विश्वास जताया है. इसके लिए देश की जनता का आभार. पीएम ने कहा, भगवान बहुत दयालु हैं और वे किसी ना किसी माध्यम से अपनी इच्छा की पूर्ति करता है. मैं इसे भगवान का आशिर्वाद मानता हूं.
  2. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है, मैं देख रहा हूं कि आपने तय कर लिया है कि एनडीए और बीजेपी 2024 के चुनाव में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर भव्य विजय के साथ जनता के आशीर्वाद से वापस आएगी. देश का विश्वास है कि 2028 में जब आप अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे तो देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. हम तीसरे टर्म (2024 लोकसभा चुनाव) में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे.
  3. प्रधानमंत्री ने कहा, 'बीते दिनों हमारे दोनों सदन ने कई महत्वपूर्ण बिल यहां पारित किए हैं. ये ऐसे बिल थे, जो हमारे फिशरमैन के हक के लिए थे. इसका सबसे ज्यादा फायदा केरल के लोगों को होता. तो ऐसे बिल पर तो अच्छे ढंग से हिस्सा लेते, लेकिन राजनीति उन पर ऐसे हावी हो चुकी है, उनको फिशरमैन की चिंता नहीं है.
  4. पीएम ने कहा कि आप (विपक्ष) तैयारी करके क्यों नहीं आते? थोड़ी मेहनत कीजिए. मैंने आपको पांच साल का समय भी दिया. 2018 में कहा था कि 2023 में आना. पांच साल में भी नहीं कर पाए आप. क्या हाल है आपका.
  5. पीएम ने कहा, '21वीं सदी का ये वो कालखंड है, जो भारत के लिए हर सपने सिद्ध करने का अवसर हमारे चरण में लाएगा. ये टाइम पीरियड बहुत अहम है. इस कालखंड का प्रभाव हमारे देश पर आने वाले 1 हजार साल तक रहने वाला है.' 140 करोड़ देशवासियों का पुरुषार्थ इस कालखंड में अपने पराक्रम से, अपनी शक्ति से जो करेगा, वो आने वाले 1 हजार साल की मजबूत नींव रखने वाला है.
  6. प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज LIC लगातार मजबूत हो रही है. शेयर मार्केट में रुचि रखने वालों को ये गुरुमंत्र है कि जिस सरकारी कंपनी को विपक्ष गाली दे, उसमें दांव लगा दीजिए सब अच्छा होगा.'
  7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मणिपुर के लोगों को आश्वासन दिया कि केंद्र और राज्य सरकार हिंसा प्रभावित राज्य में शांति बहाल करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं और कहा कि महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों के दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.
  8. प्रधानमंत्री ने कहा, 'नीति आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन साल में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं, भारतीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि भारत में ‘‘अत्यंत गरीबी’’ लगभग समाप्त हो गई है.
  9. प्रधानमंत्री ने कहा कि डब्लूएचओ स्वच्छ भारत अभियान को एनालिसिस करके के कहता है कि इससे 3 तीन लाख लोगों को मरने से बचाया है. इस अभियान से लोगों की जान बचती है, भारत साफ होता है. वहीं, यूनिसेफ का कहना है कि स्वच्छ भारत अभियान के कारण हर साल गरीबों के 50 हजार रुपये बच रहे हैं.
  10. पीएम ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट हमारे लिए हमारा जिगर का टुकड़ा है. मैं नॉर्थ ईस्ट के चप्पे-चप्पे पर घूमा हुआ व्यक्ति हूं. जब राजनीति में कुछ नहीं था तब भी पैर वहां घिसता था. मेरा इमोशनल अटैचमेंट है उस क्षेत्र के प्रति. इन इलाकों के प्रति सौतेला व्यवहार कांग्रेस के डीएनए में रहा है.

Share Now

\