नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों से आग्रह किया कि स्वच्छ ग्रह के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करें. इस बार के पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक प्रदूषकों से निपटने पर आधारित है और इस वर्ष भारत इसकी मेजबानी कर रहा है.
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, "विश्व पर्यावरण दिवस पर हम एक स्वच्छ ग्रह के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दोहराते हैं. इस साल भारत वैश्विक समारोहों की मेजबानी कर रहा है और हमें अपने बच्चों को एक हरित और पर्यावरण अनुकूल विरासत देनी चाहिए."
On World Environment Day, we reaffirm our commitment to a cleaner and sustainable planet. India is hosting the global celebrations this year. And we are obligated to bequeathing a greener and eco-friendly legacy to our children #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 5, 2018
उपराष्ट्रपति नायडू ने प्लास्टिक पर प्रतिबंध पर जोर देते हुए कहा, "आइए आज विश्व पर्यावरण दिवस की थीम 'बीट प्लास्टिक प्रदूषण' के आधार पर प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की प्रतिबद्धता जताएं. अब समय आ गया है कि हर शख्स पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें."
मोदी ने भी ट्वीट कर कहा, "आइए, मिलकर यह सुनिश्चित करें कि हमारी भावी पीढ़ियां एक स्वच्छ और हरित ग्रह पर सौहार्द के साथ रहेंगी."
Greetings on #WorldEnvironmentDay. Together, let us ensure that our future generations live in a clean and green planet, in harmony with nature. pic.twitter.com/HYUNlCCQ2P
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2018
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लोगों से खराब प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का आग्रह किया.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्वच्छ और हरित पर्यावरण के लिए जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया ताकि इससे सतत विकास हो सके.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी लोगों से प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का आग्रह किया.
Today is World Environment Day. Following this year’s theme, let us pledge to ‘beat plastic pollution’. Let us pledge to make every day #WorldEnvironmentDay
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 5, 2018
कांग्रेस ने भी ट्वीट कर पर्यावरण को संरक्षित रखने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा, "पृथ्वी हमसे नहीं, बल्कि हम पृथ्वी की वजह से हैं."