देशभर में स्‍वच्‍छता अभियान पार्ट-2 का हुआ शुभारंभ, PM मोदी बोले- सब मिलकर इसे बनाएं सफल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Image Credits: PIB)

नई दिल्ली: देशभर में शनिवार को स्‍वच्‍छता अभियान पार्ट-2 की शुरुआत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का शुभारंभ किया. इसदौरान पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के कई प्रतिष्ठित लोगों से बात भी की.  पीएम ने कहा कि चार वर्ष पहले शुरु हुआ स्वच्छता आंदोलन अब एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर आ पहुंचा है. हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि राष्ट्र का हर तबका, हर संप्रदाय, हर उम्र के मेरे साथी, इस महाअभियान से जुड़े हैं.

पीएम मोदी ने स्वच्छता के इस आंदोलन’ का हिस्सा बनने के लिए समस्त देशवासियों का आह्वान किया है. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पीएम मोदी ने कहा कि गांव-गली-नुक्कड़-शहर, कोई भी इस अभियान से अछूता नहीं है. सिर्फ शौचालय बनाने भर से भारत स्वच्छ हो जाएगा, ऐसा नहीं है. टॉयलेट की सुविधा देना, कूड़ेदान की सुविधा देना, कूड़े के निस्तारण का प्रबंध करना, ये सभी सिर्फ माध्यम हैं. स्वच्छता एक आदत है जिसको नित्य के अनुभव में शामिल करना पड़ता है.

“अस्वच्छता, गंदगी विशेषतौर पर हमारे गरीब के जीवन को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है, उसे बीमारी के दलदल में धकेल देती है. डायरिया जैसी अनेक बीमारियों का सीधा संबंध गंदगी से है. ये बीमारियां लाखों जीवन हमसे छीन लेती हैं. हमें इस बात का संतोष होना चाहिए कि स्वच्छ भारत अभियान के चलते डायरिया के मामलों में बहुत कमी आई है.”

मोदी ने कहा “स्वच्छ भारत अभियान को मजबूत करने के लिए जिन लोगों ने अथक परिश्रम किया है उन लोगों को मैं सलाम करता हूं.” इस अवसर पर पीएम मोदी ने स्‍वच्‍छता अभियान से जुड़े लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की. उन्होंने अमिताभ बच्‍चन से भी बातचीत की. इस दौरान अमिताभ बच्‍चन ने मुंबई के वर्सोवा बीच में किए गए सफाई अभियान के अनुभव साझा किए. उन्‍होंने कहा कि पीएम ने देश को स्‍वच्‍छता का रास्‍ता दिखाया. मैं स्‍वच्‍छता अभियान से व्‍यक्तिगत रूप से जुड़ा हुआ हूं.

इसके बाद रतन टाटा ने स्‍वच्‍छता अभियान के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया किया. पीएम मोदी ने भी रतन टाटा से कहा कि आपने भी स्‍वच्‍छता के लिए काफी प्रयास किए हैं. आपका ग्रुप इस क्षेत्र में अहम योगदान दे रहा है. उन्‍होंने स्‍वच्‍छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए मीडिया को भी धन्‍यवाद दिया.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने ITBP के जवानों के साथ भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की. उन्होंने कहा “सबसे पहले तो ITBP के मेरे सभी बहादुर साथियों को मेरा नमन. आप सभी के बारे में जितना भी कहा जाए उतना कम है. देश को आपकी, सेना के जवानों की जहां भी ज़रूरत पड़ती है आप सबसे पहले हाज़िर रहते हैं.”

गौरतलब हो कि 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान 2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती तक चलेगा. प्रधानमंत्री ने इस आन्दोलन को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि बताया.