औरंगाबाद में बोले पीएम मोदी- उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ कनेक्शन का टारगेट समय से पहले किया पूरा, 44 लाख अकेले महाराष्ट्र में दिए गए
पीएम मोदी ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन देने का टारगेट सरकार निर्धारित समय से 7 महीने पहले पूरा हुआ है. पीएम ने शनिवार को 8 करोड़वां कनेक्शन लाभार्थी को सौंपा. पीएम मोदी ने कहा, 'इन 8 करोड़ कनेक्शन में से करीब 44 लाख अकेले महाराष्ट्र में दिए गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) में कहा कि उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojna) का काम लक्ष्य से पहले पूरा हुआ है और इसके तहत 8 करोड़ महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए गए हैं. पीएम मोदी ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन देने का टारगेट सरकार निर्धारित समय से 7 महीने पहले पूरा हुआ है. पीएम ने शनिवार को 8 करोड़वां कनेक्शन लाभार्थी आयशा शेख को सौंपा. औरंगाबाद इंडस्ट्रियल सिटी बिल्डिंग का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'उज्जवला योजना के तहत 8 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन देने का जो संकल्प हमने लिया था, वो पूरा हुआ है.' इसे न सिर्फ पूरा किया गया बल्कि तय समय से 7 महीने पहले ही हमने लक्ष्य को हासिल किया है.
पीएम मोदी ने कहा, 'इन 8 करोड़ कनेक्शन में से करीब 44 लाख अकेले महाराष्ट्र में दिए गए हैं. इस उपलब्धि के लिए मैं आप सभी को, देश की हर उस बहन को जिसको धुएं से मुक्ति मिली है, बहुत-बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं. मुझे संतोष है कि सरकार बनने के 100 दिन के भीतर ही ये काम पूरा हो गया.'
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने मुंबई में रखी तीन मेट्रो प्रोजेक्ट्स की नींव, कहा- नई परियोजना से लोगों का जीवन होगा आसान.
निर्धारित समय से सात महीने पहले पूरा किया लक्ष्य-
घर-घर तक एलपीजी पहुंचाना लक्ष्य-
पीएम मोदी ने कहा, 'ये काम सिर्फ गैस कनेक्शन देने तक सीमित नहीं था. इसके लिए कई व्यापक प्रबंध किए गए, होलिस्टिक तरीके से काम किया गया. एक बहुत बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर इसके लिए जरूरी था, जिसको बहुत ही कम समय में तैयार किया गया. इसके लिए जो 10 हजार नए एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर तैयार किए. उनमें से अधिकतर को गांवों में नियुक्त किया गया.'
पीएम मोदी ने कहा, 'हमारा प्रयास है कि अब देश में एक भी ऐसा परिवार ना रहे, जिसके घर पर LPG कनेक्शन ना पहुंचा हो. इसके साथ-साथ इस योजना को और सुविधाजनक बनाने के लिए 5 किलो के सिलेंडर को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. देश के अनेक इलाकों में पाइप से गैस पहुंचाने का काम भी तेजी से चल रहा है.'
मई 2016 में योजना को किया गया लॉन्च
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) को 1 मई 2016 को लॉन्च किया गया गया. तब 5 करोड़ परिवारों के महिला सदस्यों के नाम मार्च 2019 तक कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था. बाद में टारगेट को बढ़ाते हुए मार्च 2020 तक 8 करोड़ कनेक्शन बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. सरकार ने रसोई घरों में चूल्हे की जगह एलपीजी सिलिंडर को बढ़ावा देने के लिए यह लक्ष्य बनाया था.
PMUY के तहत सरकार एक गरीब परिवार को मुफ्त गैस कनेक्शन देने के लिए सरकारी ईंधन कंपनियों को 1600 रुपये सब्सिडी देती है. यह सिलिंडर के लिए सिक्यॉरिटी मनी फिटिंग चार्ज के रूप में दिया जाता है. लाभार्थी को चूल्हा खुद खरीदना होता है. लाभार्थियों का बोझ कम करने के लिए चूल्हे और पहले रिफिल के खर्च को किश्तों में देने की सुविधा भी है. इस योजना का अनेक लोगों को लाभ पहुंच रहा है. देश के बड़े तबके को धुंए भरी जिंदगी से राहत मिली है. साल 2014 में 55 फीसदी जनसंख्या की पहुंच एलपीजी तक थी जो अब बढ़कर 95 फीसदी हो गई है.