साईं के दरबार में पीएम मोदी, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी चाबी, कहा-2022 तक हर गरीब को घर देना है लक्ष्य

साईं के दरबार में पीएम मोदी, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी चाबी, कहा-2022 तक हर गरीब को घर देना है लक्ष्य
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों पीएम ने सौंपी चाबी (Photo Credit- Twitter ANI)

अहमदनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साईं बाबा के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने के लिए महाराष्ट्र के शिरडी पहुंचे. हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने उनका स्वागत किया. पीएम यहां श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के कई विकासशील कार्यों का उद्घाटन करेंगे. साईं बाबा के शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में पीएम चांदी का एक सिक्का जारी करेंगे. वह श्री साईंबाबा समाधि मंदिर कॉम्पलेक्स में भी जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरडी साईंबाबा की समाधि के सौ साल होने पर पूरे साल चले महोत्सव के समापन समारोह में हिस्सा लिया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि शिरडी महापुरुषों की भूमि है, साईंबाबा ने समाज के लिए काम किया. पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी का ये प्रयास रहता है कि हर पर्व को अपनों के साथ मनाएं. मेरी भी ये कोशिश रहती है कि हर त्योहार देशवासियों के साथ मनाऊं और इसी भावना के साथ आज आप सभी के बीच उपस्थित हुआ हूं.

पीएम ने कहा कि "साईं कहते थे सबका मालिक एक. पूरे समाज को एक सूत्र में बांधने वाला है यह मंत्र. गरीबों के लिए योजनाएं यहां से चलती हैं. साईं का रास्ता सही है. दशहरा 2018: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीकानेर के BSF मुख्‍यालय में किया शस्‍त्र पूजन, कहा-हमारे जवानों से पाक रेंजर्स तक भी डरते हैं

साई मंदिर ट्रस्ट के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के 40,000 लाभार्थियों को अपने घर की चाबियां देंगे. वह ई-गृह प्रवेश सेरेमनी में भी हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव कर रहें हैं. इसमें मुख्यमंत्री सहित कई दिग्गज नेता शामिल हैं.

पीएम ने कहा कि "मुझे खुशी है कि दशहरे के इस पावन अवसर पर मुझे महाराष्ट्र के ढाई लाख बहनों-भाइयों को अपना घर सौंपने का अवसर मिला है. मेरे वो भाई बहन जिनके लिए अपना घर, हमेशा सपना ही रहा है". ये नए घर आपके सपनों के प्रतीक तो है हीं, आपकी आकांक्षाओं को नए आयाम देने वाले भी हैं. अब आपका जीवन, आपके बच्चों का जीवन, सार्थक बदलाव के पथ पर चल पड़ा है. ये गरीबी पर जीत की तरफ बहुत बड़ा कदम है. दशहरा 2018: लालकिले में PM मोदी करेंगे रावण दहन, राष्‍ट्रपति भी होंगे शामिल

पीएम ने कहा कि अपना घर जीवन को आसान बना देता है और गरीबी से लड़ने का नया उत्साह पैदा करता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 2022 तक देश के हर बेघर-गरीब परिवार को अपना घर देने का लक्ष्य रखा है. मुझे खुशी है कि करीब-करीब आधा रास्ता हम तय कर चुके है. गरीब हो या मध्यम वर्ग का परिवार, बीते चार वर्षों से उसे झुग्गी से, किराए के मकान से निकालकर, अपना घर देने की तरफ सरकार ने गंभीर प्रयास किए हैं.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी द्वारा शुक्रवार को कई परियोजनाओं के शिलान्यास करने की भी उम्मीद है, जिसमें साई मंदिर में "दर्शन" नामक नई कतार सुविधा भी शामिल है. बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस महीने की शुरुआत में शिरडी में साईबाबा समाधि के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया था.


संबंधित खबरें

मैंने एक गुरु और मार्गदर्शक खो दिया... मनमोहन सिंह के निधन पर बोले राहुल गांधी

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक; बोले उन्होंने आर्थिक नीति पर मजबूत छाप छोड़ी

हापुड़ मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में मरीज के खाने में मिली छिपकली, Video हुआ वायरल

Manmohan Singh Passes Away: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 की उम्र में ली अंतिम सांस

\