नई दिल्ली: पेट्रोल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी जारी है. हालांकि डीजल ने थोड़ी राहत जरुर दी है. शनिवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे प्रति लीटर का इजाफा दर्ज किया गया. वहीं इस क्रम में डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन कोई वृद्धि नहीं देखी गई. डीजल 73.87 रुपये/लीटर की कीमत पर स्थिर हैं. जबकि पेट्रोल बढ़कर 82.44 रुपये/लीटर हो गया है. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 82.32 रुपये/लीटर थी.
आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल के दामों में रिकॉर्डस्तर बढ़ोतरी जारी है. शनिवार को मुंबई में पेट्रोल के दामों में 11 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ. शनिवार के पेट्रोल की कीमतें मुंबई में 89.80 रुपये प्रति लीटर हो गईं. जबकि डीजल के दामों में मुंबई में भी कोई इजाफा नहीं हुआ. डीजल की कीमत 78.42 रुपये/लीटर की दर पर स्थिर है. शुक्रवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 89.69 रुपये/लीटर थी.
Petrol & Diesel prices in #Delhi are Rs.82.44 per litre & Rs.73.87 per litre, respectively. Petrol & Diesel prices in #Mumbai are Rs.89.80 per litre & Rs.78.42 per litre, respectively. pic.twitter.com/qDnEqNI8yU
— ANI (@ANI) September 22, 2018
दिल्ली और मुंबई के अलावा अन्य मेट्रो सिटिज में भी पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ. कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 84.16 रुपये/लीटर है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 85.58 रुपये/लीटर है. यह भी पढ़ें- PM नरेन्द्र मोदी आज करेंगे ओडिशा और छत्तीसगढ़ का दौरा, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुरुग्राम में 82.77 रुपये/लीटर, चंडीगढ़ में 79.25 रुपये/लीटर, हैदराबाद में 87.29 रुपये/लीटर, जयपुर में 82.80 रुपये/लीटर और पटना में 88.69 रुपये/लीटर है.