Petrol and Diesel Price 11th October: पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के दाम में फिर लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. पेट्रोल शुक्रवार को दिल्ली और मुंबई में 12 पैसे, कोलकाता में 11 पैसे और चेन्नई में 13 पैसे लीटर सस्ता हुआ. डीजल का दाम भी दिल्ली और कोलकाता (Kolkata) में 15 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 73.42 रुपये, 76.07 रुपये, 79.03 रुपये और 76.25 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 66.60 रुपये, 68.96 रुपये, 69.81 रुपये और 70.35 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बीते दिनों नरमी रहने से भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार कटौती की जा रही है, जिससे त्योहारी सीजन में देश के लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी. बाजार के जानकार बताते हैं कि तेल का दाम बढ़ने से माल-भाड़ा में वृद्धि होती है जिससे वस्तुओं और सेवाओं के मूल्यों में इजाफा होता है.