पेगासस जासूसी मामले में हर दिन नए-नए नाम सामने आ रहे हैं. पेगासस जुड़ा ताजा मामला दिग्गज उद्योगपति अनिल अंबानी के नाम से जुड़ा है. इसमें अनिल अंबानी के साथ एडीए समूह के एक वरिष्ठ अधिकारी का फोन भी कथित रूप से हैक किये जाने का अनुमान लगाया गया है. हाल ही में जारी हुई इस नई लिस्ट में अनिल अंबानी का भी नाम है. 'द वायर' की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन फोन नंबरों का अनिल अंबानी और रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (एडीएजी) के एक अन्य अधिकारी ने उपयोग किया, वे नवंबर उस लीक सूची में शामिल है, जिसका विश्लेषण पेगासस परियोजना समूह के मीडिया भागीदारों ने किया था.
अंबानी के अलावा अन्य भी लिस्ट में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘‘अंबानी के अलावा, कंपनी के अन्य अधिकारी जिनके फोन नंबर सूची में शामिल हैं, उनमें कॉरपोरेट संचार प्रमुख टोनी जेसुदासन के साथ उनकी पत्नी भी शामिल हैं.'' इसमें यह भी कहा गया है कि यह पुष्टि नहीं की जा सकती कि अनिल अंबानी वर्तमान में उस फोन नंबर का उपयोग कर रहे हैं या नहीं. इस बारे में फिलहाल एडीएजी से रिपोर्ट के बारे में प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
इंद्रजीत सियाल और प्रत्युष कुमार की भी जासूसी का अंदेशा
इतना ही नहीं इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में दसॉ एविएशन के प्रतिनिधि वेंकट राव पोसिना, साब इंडिया के पूर्व प्रमुख इंद्रजीत सियाल सहित बोइंग इंडिया के प्रमुख प्रत्यूष कुमार के नंबर भी पेगासस की जासूसी लिस्ट में हैं. इनकी जासूसी वर्ष 2018 और 2019 में लीक डेटा में शामिल हैं.
वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने रिपोर्ट शेयर कर कही ये बात
वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने द वायर की रिपोर्ट शेयर करते हुए कहा, सूची में: अनिल अंबानी, डसॉल्ट के प्रतिनिधि और फ्रांसीसी ऊर्जा फर्म ईडीएफ के भारत प्रमुख! अंबानी और रिलायंस एडीए समूह के एक अन्य अधिकारी द्वारा इस्तेमाल किए गए फोन नंबरों को लीक सूची में जोड़ा गया था जिसका विश्लेषण पेगासस प्रोजेक्ट के मीडिया भागीदारों द्वारा किया गया था.
On the List: Anil Ambani, Dassault’s Rep&the India Head of French Energy Firm EDF!
Phone nos that have been used by Ambani&one other official of the Reliance ADA Group were added to the leaked list that was analysed by media partners of the Pegasus Project https://t.co/6Z5bUt655D
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) July 22, 2021
राहुल गांधी ने बताया अवैध जासूसी देशद्रोह, न्यायिक जांच की मांग भी की
वहीं पेगासस जासूसी मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सहित केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पेगासस एक हथियार है और इजरायली सरकार भी इसे हथियार ही मानती है. राहुल गांधी ने कहा कि, इसका इस्तेमाल आतंकवादियों और अपराधियों के खिलाफ किया जाता है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इस हथियार का इस्तेमान हिंदुस्तान की संस्थाओं और लोकतंत्र के खिलाफ किया है.
पेगासस देशद्रोह का मामला है :
हमारी सीधी सी माँग है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इसकी न्यायिक जाँच हो ताकि देश को पता चले कि ये देशद्रोह प्रधानमंत्री के कहने पर हुआ या गृहमंत्री के कहने पर ?
— राहुल गांधी pic.twitter.com/nHWBeJeEiu
— MP Congress (@INCMP) July 23, 2021
गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए
इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, “मेरा फोन टैप किया गया है. ये सिर्फ मेरी निजता का मामला नहीं है, जनता की आवाज पर आक्रमण है. सुप्रीम कोर्ट और राफेल की जांच को रोकने के लिए पेगासस का प्रयोग किया गया. गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और नरेंद्र मोदी पर न्यायिक जांच होनी चाहिए क्योंकि इसका ऑथराइजेशन पीएम और गृहमंत्री ही कर सकते हैं.”
300 से अधिक मोबाइल हैक होने का अंदेशा
बता दें कि बीते रविवार एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूह ने खुलासा करते हुए बताया कि केवल सरकारी एजेंसियों को ही बेचे जाने वाले इस्राइल के जासूसी सॉफ्टवेयर के जरिए भारत के दो केन्द्रीय मंत्रियों सहित 40 से अधिक पत्रकारों, विपक्ष के तीन नेताओं और एक न्यायाधीश सहित बड़ी संख्या में कारोबारियों और कार्यकर्ताओं के 300 से अधिक मोबाइल नंबर हैक किये जाने की आशंका है.