सीजफायर उल्लंघन: पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

भारतीय राजनयिक को बताया गया कि 'भारतीय सुरक्षा बल एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास भारी हथियारों से सधन आबादी क्षेत्रों में लगातार नागरिकों को निशाना बना रहे हैं.'

In 2017, over 860 ceasefire violations were recorded in 2017. Photo Credits: PTI/File)

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान ने शुक्रवार को पाकिस्तान (एलओसी) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 'भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन पर विरोध जताने के लिए' भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को तलब किया. पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि गोलीबारी में उसके चार नागरिक मारे गए हैं.  विदेश कार्यालय ने कहा कि कार्यवाहक विदेश सचिव ने भारतीय राजनयिक को तलब किया और 'भारत की तरफ से पुखलियान, चाहपरार, हरपाल, चारवाह और शकरगढ़ सेक्टर में शुक्रवार को बिना उकसावे की गोलीबारी की निंदा की.'

भारतीय राजनयिक को बताया गया कि 'भारतीय सुरक्षा बल एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास भारी हथियारों से सधन आबादी क्षेत्रों में लगातार नागरिकों को निशाना बना रहे हैं.'

एक अधिकारी ने कहा, "नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाना वास्तव में दुखद और मानवीय गरिमा, अंतर्राष्ट्रीय मानवधिकार और मानवाधिकार कानूनों के खिलाफ है."

उन्होंने कहा, "भारत की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है."

Share Now

\